छत्तीसगढ़

विधानसभा के पहले दिन युवाओं का नग्न प्रदर्शन, पुलिस ने 29 के खिलाफ 6 बड़े धाराओं में दर्ज किया मामला

Chhattisgarh Monsoon Session : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मंगलवार को ST-SC युवाओं ने पूरी तरह से नग्न होकर प्रदर्शन किया है। उन्होंने फर्जी जाति सर्टिफिकेट बनवाकर सरकारी नौकरी करने वालों के खिलाफ सरकार से कार्रवाई की मांग करते हुए विरोध जताया है। वहीं पुलिस ने मामले में निर्वस्त्र होकर प्रदर्शनकर रहे 29 आरापियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों का मोबाइल चेक करने पर पाया गया कि, उनके द्वारा निर्वस्त्र होकर बनाये गए अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया के विभिन्न ग्रुपों में वायरल भी कर दिया गया था। जिस पर 29 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ थाना विधानसभा में अपराध क्र. 213/23 धारा 146, 147, 353, 332, 294 भा.द.वि. और 67(ए) आई.टी. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजा गया है।

करीब दो दर्जन से अधिक युवक पूरी तरह नग्‍न अवस्‍था में विधानसभा घेराव करने जा रहे थे। मुख्‍य सड़क पर इस तरह के प्रदर्शन से वहां से गुजरने वाले लोगों का सिर शर्म से झुका दिया। नग्‍न अवस्‍था में विधानसभा की ओर बढ़ रहे इन युवकों को रास्‍ते में मौजूद पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

जानें क्या है पूरा मामला

नग्‍न होकर प्रदर्शन कर रहे युवक एससी-एसटी वर्ग के हैं। वे फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर सरकारी नौकरी कर रहे लोगों को तत्‍काल बर्खास्त करने की मांग कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों के मुताबित फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर करीब 267 लोग सरकारी नौकरी कर रहे हैं। तीन वर्ष पहले ही उन्‍हें बर्खास्‍त करने का आदेश जारी हो चुका है, लेकिन अब तक वे नौकरी में जमे हुए हैं।

बताया जा रहा है कि एससी-एसटी वर्ग के युवकों ने एक ही दिन पहले ही नग्‍न प्रदर्शन करते हुए विधानसभा का घेराव करने की चेतावनी दे दी थी। इसके बाद से ही संगठन से जुड़े लोगों की धरपकड़ करती रही।

रातभर में कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया इसके बावजूद दर्जनभर युवक नग्‍न प्रदर्शन करने निकल पड़े। अब पुलिस उन्‍हें भी पकड़ लिया है। रायपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक नीरज चंद्राकर ने बताया कि नग्‍न प्रदर्शन करने वाले 29 युवकों के खिलाफ IT एक्ट समेत अन्य धाराओं पर मामला दर्ज कर कार्रवाई किया गया है।

Related Articles

Back to top button