छत्तीसगढ़वारदात

भूसे की बोरियों के बीच छिपाकर ले जा रहे थे 10 क्विंटल गांजा, पुलिस ने ऐसे पकड़ा 15 करोड़ का माल

कवर्धा पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 करोड़ का गांजा जब्त किया है। 2 अंतरराज्यीय तस्करों को 10 क्विंटल 50 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया है। गांजा ओडिशा से उत्तर प्रदेश के आगरा ले जाया जा रहा था।

मामला चिल्फी थाना क्षेत्र का है। चिल्फी छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश का बॉर्डर है, जिसकी वजह से यहां रोजाना आने-जाने वाली गाड़ियों की जांच की जाती है। गुरुवार को भी पुलिस टीम यहां बैरिकेडिंग लगाकर जांच कर रही थी, इसी दौरान टाटा 1102 ट्रक यहां आकर रुकी। गाड़ी आंध्रप्रदेश की थी और इसका नंबर AP31TD3618 था।

पुलिस को हुआ पूछताछ में शक
पुलिस ने जब ड्राइवर से पूछताछ की, तो उसने भूसे को ओडिशा से उत्तर प्रदेश के आगरा ले जाना बताया। चिल्फी थाना प्रभारी उमेश देशमुख ने बताया कि भूसे की बात सुनकर पुलिस टीम को शक हुआ। क्योंकि कोई भी व्यक्ति भूसे को इतनी दूर से क्यों मंगवाएगा, जिसमें भूसे की कीमत से ज्यादा ट्रांसपोर्टिंग कॉस्ट लगे।

भूसे की बोरियों में छिपाकर रखा गया था गांजा
पुलिस ने जब ट्रक के अंदर बारीकी से जांच की, तो भूसे की बोरियों के बीच गांजे के बड़े-बड़े पैकेट रखे हुए मिले। वजन करने पर पता चला कि इन पैकेट्स में 10 क्विंटल 50 किलो गांजा रखा हुआ है। गांजे की कीमत बाजार में 15 करोड़ रुपए के करीब बताई जा रही है।

ट्रक सहित गांजा जब्त
इसके बाद पुलिस ने ट्रक सहित गांजे को जब्त कर लिया। चिल्फी थाना प्रभारी उमेश देशमुख ने बताया कि गाड़ी में सवार ड्राइवर समेत दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। उनका मोबाइल भी जब्त किया गया है।​


दोनों आरोपी राजस्थान के रहने वाले

कवर्धा एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि दोनों आरोपियों ने अपना नाम अनिल चौधरी (30) और अतेंद्र सिंह (45) बताया है। दोनों आरोपी राजस्थान के भरतपुर जिले के ग्राम सेवर के रहने वाले हैं। उन्होंने कहा कि जिले में ये अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। आरोपियों के मोबाइल से तस्करी के और भी मामलों का खुलासा होने की उम्मीद है, जल्द ही मास्टरमाइंड को भी पकड़ा जाएगा।

Related Articles

Back to top button