भृत्य को रिश्वतखोरी की शिकायत करनी पड़ी भारी – अब करना पड़ रहा गौठान में नाइट ड्यूटी
रायपुर। नगर निगम (Nagar Nigam Raipur) के जोन 1 में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां के एक भृत्य को कार्यालय में चल रही रिश्वतखोरी का विरोध करने की सजा देते हुए रात्रीकालीन गोठान ड्युटी (Night duty in Gothan) पर लगा दिया गया है। कर्मचारी ने एक वीडियो वयरल करके न्याय की गुहार महापौर से लगाई है।
दरअसल मामला नगर निगम जोन क्रमांक 01 का है। मंगलवार को प्रार्थी भृत्य डोमन यादव जोन कमिश्नर के कमरे में जाकर शिकात करता है कि जोन के राजस्व अधिकारी नामांतरण के नाम पर लोगों से रिश्वत मांगते हैं।
मामले में जोन कमिश्नर (Zone commissioner) ने आरोपी अधिकारी पर तो काई कार्रवाही नहीं की लेकिन शिकायतकर्ता को रात्रीकालीन गोठान ड्युटी पर लगा दिया। जिससे कार्यालय में रिश्वतखोरी के खेल में कोई दिक्कत न हो। भृत्य की शिकायत पर जोन कमिश्नर ने आनोखा जवाब दिया कहते हुए कहा रिश्वतखोरी हो रही है, तो तुझे क्या तकलीफ है।
इस पूरे घटना क्रम का पीड़ित ने वीडियो बना कर महापौर और नगर निगम आयुक्त से शिकायत की है। हालांकि अब तक जिम्मेदारों की ओर से कोई कार्रवाही नहीं की गई। मामले में जोन 1 के कमिश्न से प्रतिक्रिया जानने की कोशिश की लेकिन उन्होंने वीडियो देखने के बाद भी कोई जवाब नहीं दिया।