Uncategorized

फ्रांस ने दक्षिणी चीन सागर में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई

दक्षिणी चीन सागर में चीन का रवैया हमेशा से विवादित रहा है.
अमेरिका इसके खिलाफ कड़ाई से पेश आता रहा है, तो चीन के पड़ोसी देश भी इस मामले में कड़ा रुख अख्तियार किए हुए हैं.
ऐसी स्थिति में अब फ़्रांस भी मैदान में उतर आया है और उसके 2 युद्धपोत दक्षिणी चीन सागर की ओर रवाना हो गए हैं.
गौरतलब है कि यह 3 माह तक प्रशांत क्षेत्र के मिशन पर मौजूद रहेंगे. साथ ही जापान और अमेरिका के साथ होने वाले संयुक्त सैन्य अभ्यास में भाग भी लेंगे.
दक्षिणी चीन सागर एक बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है, साथ ही चीन का रूख इसके साथ समूचे वैश्विक समुदाय के लिए भी महत्वपूर्ण हो गया है. चूंकि एक के बाद दूसरी घटनाएं चीन के विस्तारवादी रवैये को बतलाती जा रही हैं.
अभी हाल ही में 8 महीने के लम्बे विवाद के बाद चीनी सैनिक भारतीय सीमा से पीछे हटने को राजी हुए हैं.
ऐसी स्थिति में फ़्रांस के युद्धपोतों का रवाना होना काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
Web title: south china sea and france

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button