आस्था

साल के पहले चंद्र और सूर्य ग्रहण पर इन राशियों की खुलेगी किस्मत, यहां जाने कब लग रहा ग्रहण

सूर्य और चंद्र ग्रहण भले ही वैज्ञानिक दृष्टि से भौगोलिक घटना माना जाता है लेकिन ज्योतिष शास्त्र में इसे काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. सूर्य और चंद्र ग्रहण लगने का प्रभाव सभी देश-दुनिया समेत हर राशि पर अलग-अलग पड़ता है. साल 2024 की शुरुआत हो गई है. इस साल का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल को लग रहा है वहीं पहला चंद्र ग्रहण 25 मार्च को लगेगा. ग्रहण के प्रभाव के चलते राशियों पर शुभ और अशुभ प्रभाव दोनों देखने को मिलता है.

साल 2024 का दूसरा माह शुरू हो गया है. नए साल में सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण प्रत्येक वर्ष आते हैं. ऐसी स्थिति में साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल को है तो वहीं पहला चंद्र ग्रहण 25 मार्च को लगेगा. ज्योतिष गणना में ग्रहण लगने की घटना को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. इतना ही नहीं इसका प्रभाव सभी 12 राशियों के जातक पर भी देखने को मिलता है. किसी पर सकारात्मक तो किसी पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. लेकिन साल 2024 के पहले ग्रहण लगने से पांच राशि के जातक की किस्मत खुलने वाली है.

मेष राशि: मेष राशि की जातक के लिए साल के पहले सूर्य और चंद्र ग्रहण लगने से हर चीज में फायदा मिलेगा. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, वैवाहिक जीवन सुख में रहेगा, नौकरी और बिजनेस में तरक्की होगी, समाज में मान सम्मान बढ़ेगा.

मिथुन राशि: मिथुन राशि के जातक के लिए यह समय काफी अच्छा रहेगा. दांपत्य जीवन में सुख रहेगा, जीवनसाथी के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा, शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे परिणाम मिलेंगे, नौकरी और व्यापार में बढ़ोतरी की योग बनेंगे लंबे समय से रुका हुआ पैसा वापस मिलेगा.

सिंह राशि: सिंह राशि के जातक के लिए चंद्र ग्रहण काफी अच्छा रहेगा. मान-सम्मान में वृद्धि होगी, धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी, विदेश यात्रा पर जा सकते हैं.

कन्या राशि: कन्या राशि के जातक के लिए यह ग्रहण का भी शुभ साबित होगा. बिजनेस में मुनाफा होगा, निवेश करने की सोच रहे हैं तो अच्छा मुनाफा होगा, परिवार में शुभ समाचार मिलेंगे, नौकरी में तरक्की के योग बनेंगे, हर काम में सफलता मिलेगी.

धनु राशि: धनु राशि की जातक के लिए सूर्य और चंद्र ग्रहण लगने से पारिवारिक जीवन सुख में होगा, आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, मान सम्मान में इजाफा होगा, नए काम शुरू होंगे निवेश में भी अच्छा लाभ मिलेगा.

 

 

Related Articles

Back to top button