छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में मुस्लिम दुकानदारों के बहिष्कार का वीडियो हो रहा वायरल, लोगों ने ली शपथ- इनसे न सामान खरीदेंगे, न जमीन बेचेंगे

सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक भीड़ मुस्लिम दुकानदारों का बहिष्कार करने की बात कर रही है। इसके साथ ही भीड़ के लोग ये भी शपथ ले रहे हैं कि अब वे किसी भी मुस्लिम दुकानदार से सामान नहीं लेंगे।
भीड़ ये भी कह रही है कि हम अब इन्हें जमीन लीज पर नहीं देंगे, ना ही बेचेंगे। बता दें कि यह मामला मारपीट से जुड़ा हुआ है। इसके बाद यह वीडियो सामने आया है। मामला लुंड्रा थाना क्षेत्र का है।
READ MORE: राज्य पुलिस अकादमी परिसर में कोरोना विस्फोट! महिला प्रशासनिक अधिकारी भी संक्रमण की चपेट में
असल में हुआ यह था कि 01 जनवरी को यहां आरा गांव के कुछ लड़कों का कुन्दी कला के इंद्रजीत, प्रमोद सहित कुछ और युवकों के साथ मारपीट हो गई थी। आरा के कुछ युवक न्यू ईयर के रोज इस गांव में पिकनिक मनाने के लिए गए हुए थे। इसी बीच किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया था।
घर में घुसकर की मारपीट
जब विवाद हुआ तो इसके बाद आरा गांव के 10 से 15 युवक बोलेरो और बाइक से कुंदी कला गांव पहुंच गए। यहां वे इंद्रजीत, प्रमोद सहित अन्य लोगों के घर में घुस गए थे और उनके परिजनों के साथ मारपीट की थी। घटना के उपरांत पुलिस को इस बात की सूचना दी गई थी।</h5

 

View this post on Instagram

 

A post shared by The Guptchar (@theguptchar)

इसके बाद पुलिस ने आरा गांव के 6 लोगों के खिलाफ धारा 147, 294, 323, 506, 452 के तहत केस दर्ज कर लिया था। फिर पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया था। अब शुक्रवार को इस मामले में 07 और आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है।
READ MORE: … तो देश में रोज आ सकते हैं 30 लाख नए कोरोना मरीज, डराने वाला है एक्सपर्ट्स का यह अनुमान
ग्रामीणों ने किया गिरफ्तारी का विरोध
कुन्दी कला गांव के लोग 6 लोगों की गिरफ्तारी के बाद आक्रोश में आ गए। 5 जनवरी को उन्होंने लुंड्रा थाने का घेराव किया था। ग्रामीणों कह रहे थे कि आरा गांव के लोगों ने घर में रह रही युवती के साथ भी मारपीट की।
बस इतना ही नहीं उन्होंने पुलिस पर सामान्य धाराओं में केस दर्ज करने का भी आरोप लगाया। ग्रामीणों के मुताबिक, सामान्य धाराओं में केस दर्ज करने की वजह से ही ये आरोपी छूट गए हैं। उस दौरान, ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी थी।
READ MORE: Night curfew in Raipur: नाइट कर्फ्यू की टाईमिंग में हुआ बदलाव, जानें कब से कबतक रहेगी पाबंदी
जानिए वीडियो में क्या कह रहे लोग
सोशल मीडिया में जो वीडियो सामने आया है, वह 5 जनवरी का ही बताया जा रहा है। उस दिन गांव के लोगों ने गांव में एक आमसभा आयोजित की थी। वीडियो में बहुत भीड़ दिखाई दे रही है। भीड़ यह कहते हुए दिखाई दे रही है कि हम मुस्लिम दुकानदारों से अब किसी भी तरह का लेनदेन नहीं करेंगे।
हमारे गांव में अगर कोई फेरी वाला भी आता है तो पहले उसी जांच करेंगे। अगर वह मुस्लिम हुआ तो हम उससे कोई भी सामान नहीं लेंगे। वीडियो में लोग यह भी कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि हम इस बात की शपथ लेते हैं कि पूरा जीवन इस शपथ का पालन करेंगे।
READ MORE: CG Corona Update: छत्तीसगढ़ में कोरोना का रौद्र रूप! रायपुर बना हॉटस्पॉट, बीते 24 घंटे में आए 2828 नए मामले, देखें जिलेवार लिस्ट
पुलिस ने की ये अपील
जैसे ही सोशल मीडिया पर इस मामले का वीडियो वायरल हुआ, पुलिस ने भी इस मामले में एक बयान जारी किया है। पुलिस ने कहा है कि घटना के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। यह वीडियो सामाजिक, सद्भाव, सौहार्द के लिए उचित नही है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में उसने अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button