छत्तीसगढ़वारदात

गुंडागर्दी और ब्लेड से दूसरी महिलाओं पर हमला करने वाली महिलाएं गिरफ्तार, बदले की नीयत से की कॉलेज स्टूडेंट का कपड़ा फाड़ने की कोशिश

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। गुंडागर्दी शब्द आते ही हमारे ज़ेहन में आमतौर पर पुरुषों का चेहरा ही सामने आता है। लेकिन यहां पर इसके विपरीत है। यहां महिलाएं इलाके में गुंडागर्दी और ब्लेड से दूसरी महिलाओं पर हमला कर रही थी। अब पुलिस ने ऐसा करने वाली तीन औरतों को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि इन तीनों महिलाओं ने एक पुराने झगड़े का बदला लेने के लिए एक कॉलेज स्टूडेंट और अन्य महिला पर जानलेवा हमला किया। इन महिलाओं के साथ एक नाबालिग भी पकड़ी गई है। मामला रायपुर के मौदहापारा स्वीपर कॉलोनी से जुड़ा हुआ है।
READ MORE: Sex Racket Busted: राजधानी में बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, TV एक्ट्रेस सहित 3 लड़कियां गिरफ्तार…
जानकारी के अनुसार, अंजलि नाम की एक कॉलेज स्टूडेंट इस इलाके में अपनी नानी के घर होली का त्यौहार मनाने के लिए आई हुई थी। जब वह नानी के घर से वापस लौटने लगी तो इसी दौरान कुछ महीने पहले हुए झगड़े की बात को लेकर मुस्कान रात्रे, उसकी मां मीरा रात्रे और मामी सुनीता रक्सेल ने उसके साथ बहस बाजी करनी शुरू कर दी।
अंजलि ने पुलिस को बताया कि मोहल्ले में ही रहने वाली अंजली की आंटी मोहनी खान ने जब इन महिलाओं को गाली गलौज करता देखा तो उन्होंने इस मामले में दखल दिया। फिर तीनों आरोपी महिलाएं मिलकर गाली गलौज करने लगी और उनके साथ अश्लील बातें करने लगी।
READ MORE: छत्तीसगढ़ में 12 से 14 साल के बच्चों का कोरोना टीकाकरण हुआ शुरु, धीमी रफ्तार की वजह से अब स्कूलों में लगाया जाएगा टीका
कॉलेज स्टूडेंट अंजलि ने बताया, इन महिलाओं ने मेरे साथ बदसलूकी करते हुए मेरे कपड़े फाड़ने का प्रयास किया। जब मेरी आंटी मोहनी ने और उनके बेटे अमन ने बीच बचाव किया तो मुस्कान रात्रे ने अपने पास रखे ब्लेड से अंजलि और मोहनी खान पर हमला किया। अंजलि और मोहनी दोनों को चेहरे और सीने पर गंभीर चोट आई है। पुलिस ने अब इन तीनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है।

Related Articles

Back to top button