नौकरीभारत

राज्य सेवा के 29 अफसर, IAS और IPS को मिलेगा प्रमोशन, जल्द ही जारी होंगे आदेश

पुलिस महकमें में इस साल बड़ा फेरबदल हो सकता है। दरअसल, राज्य प्रशासनिक सेवा के 18 और राज्य पुलिस सेवा के 11 अफसरों सहित कुल 29 अफसरों का प्रमोशन होना है। सोमवार को इस विषय में मध्य प्रदेश लोक संघ सेवा आयोग (UPSC) के चेयरमैन प्रदीप कुमार जोशी की अध्यक्षता में डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी (DPC) की बैठक आयोजित की गई थी।
इस बैठक में राज्य प्रशासनिक सेवा के 54 और राज्य पुलिस सेवा के 33 अफसरों को प्रमोट करने पर विचार किया गया। इनमें से कमेटी ने मध्य प्रदेश को 29 (राज्य प्रशासनिक सेवा के 18 और राज्य पुलिस सेवा के अफसरों के लिए 11 पद) अफसरों को IAS-IPS अवॉर्ड देने के लिए सर्विस रिकॉर्ड के अनुसार योग्य पाया। इस बैठक में फैसला लिया गया कि चयनित अफसरों के पदोन्नति के आदेश इसी हफ्ते जारी किए जाएंगे।
READ MORE: Amazon Prime और Netflix को लगा तगड़ा झटका! Disney+ Hotstar यूजर्स को दे रहा है मात्र 49 रुपए का मंथली मोबाइल प्लान, जानिए.. 
1997 बैच के अफसरों को मिलेगी एडीजी के तौर पर पदोन्नति
जानकारी के अनुसार, डीपीसी में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, एक केंद्रीय संयुक्त सचिव, अपर मुख्य सचिव आईपीसी केशरी, प्रमुख सचिव दीप्ति गौड़ मुखर्जी उपास्थित रहे। इस बीच इन अफसरों की परफॉर्मेंस देखी गई। 1997 बैच के अफसरों को आईडी से एडीजी के पद पर नियुक्त किया जाएगा। इसके लिए डीपीसी 21 दिसंबर को होगी। इसमें भोपाल पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर के साथ उमेश जोगा, डी श्रीनिवास वर्मा और सालोमन एस मिंज के नामों पर चर्चा की जाएगी।
READ MORE: 5 लाख के लूटपाट मामले में कर्मचारी गिरफ्तार, दोस्तों के साथ मिलकर रची थी चोरी की साजिश, पुलिस ने किए कई अहम खुलासे
2000 बैच के DIG को मिलेगी IG पद पर पदोन्नति
पुलिस विभाग में 2000 बैच के अफसरों को डीआईजी से आईजी पद पर पदोन्नति की जाएगी। इसमें भोपाल के एडिशनल पुलिस कमिश्नर इरशाद वली के साथ गौरव राजपूत संजय कुमार और संजय तिवारी के नामों पर चर्चा की जाएगी।
राज्य प्रशासिनक सेवा से IAS की DPC में सामान्य प्रशासन विभाग की प्रमुख सचिव दीप्ति गौड मुखर्जी और राज्य के वरिष्ठ IAS मौजूद रहे। राज्य पुलिस सेवा से IPS की कमेटी में अपर मुख्य सचिव गृह राजेश राजौरा और DGP विवेक जौहरी उपस्थित रहे।
READ MORE: छत्तीसगढ़ के पुलिस महकमें में बड़ा फेरबदल, आईएएस अफसरों का हुआ ट्रांसफर, देखिए लिस्ट
बैठक में मौजूद अधिकारी और पुलिसकर्मियों को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जरूरी टिप्स देते हुए कहा कि ग्वालियर की तरह भोपाल में भी ऑटो चालकों और हाथ ठेला वालों को नोटिफाइड कर उनकी नंबरिंग किए जाएं। आगे गृह मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि वे अगले 3 माह के भीतर अच्छे से अच्छा कार्य करके दिखाएं ताकि लोगों तक कमिश्नर प्रणाली लागू करने के फायदे के बारे में मैसेज पहुंच सके।

Related Articles

Back to top button