भारत

ये होंगे देश के नए सेना प्रमुख, सरकार ने लिया फैसला, जानिए इनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें…

भारतीय सेना के उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे अब सेना प्रमुख बनने जा रहे हैं। वे जनरल मनोज मुकुंद नरवने के पद पर बैठने वाले हैं। लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे को 30 अप्रैल को भारतीय सेना की कमान सौंपी जाने वाली है। बता दें कि लेफ्टिनेंट जनरल पांडे कोर ऑफ इंजीनियर्स के पहले सेना प्रमुख बनने वाले अधिकारी हैं।
रक्षा अधिकारियों ने बताया कि सरकार ने लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे को अगले सेनाध्यक्ष के तौर पर में नियुक्त करने का निर्णय लिया है।
 मनोज पांडे से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें…
29वें सेना प्रमुख पांडे, कोर ऑफ इंजीनियर्स के पहले अधिकारी होंगे जो सेनाध्यक्ष बनने जा रहे हैं। बता दें कि पांडे को दिसंबर 1982 में कोर ऑफ इंजीनियर्स में कमीशन दिया गया था।
लेफ्टिनेंट जनरल पांडे ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के साथ पल्लनवाला सेक्टर में ऑपरेशन पराक्रम के समय एक इंजीनियर रेजिमेंट की जिम्मेदारी संभाली थी।
ऑपरेशन पराक्रम, पश्चिमी सीमा पर सैनिकों और हथियारों की बड़े पैमाने पर लामबंदी, दिसंबर 2001 में संसद पर हुए आतंकी हमले के बाद हुई। इसने भारत और पाकिस्तान को युद्ध के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button