गुप्तचर विशेषछत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंग

छत्तीसगढ़ में सरकार बदलने के पक्ष में राहुल गांधी, पुनिया के घर पर तैयार हो रही सीएम बघेल के समर्थकों की लिस्ट!

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजनीति में बड़ा बदलाव होने की आशंका नजर आ रही है। दल बल के साथ कांग्रेस के नेता दिल्ली पहुंच गए हैं। छत्तीसगढ़ के 32 विधायक और 8 मंत्री दिल्ली दरबार में हाजिरी देने पहुंच गए हैं. इनके साथ ही टीएस सिंहदेव और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी वहां मौजूद है। सभी कांग्रेसी मंत्री आलाकमान से मुलाकात करने पहुंचे हैं। हालांकि मंत्रियों का कहना है कि हम अपनी बात राहुल गांधी के पास रखने आए हैं। सभी विधायक इस वक्त प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया के घर पर मौजूद है।

शक्ति प्रदर्शन कर रहे भूपेश बघेल !

छत्तीसगढ़ में ढाई-ढाई साल के सीएम का मु्द्दा फिर से गरमाने लगा है। सरकार के ढाई साल पूरे होते ही सत्ता परिवर्तन को लेकर खबरे सामने आने लगी। इस बीच टीएस बाबा और भूपेश बघेल के बीच मतभेद भी साफ नजर आने लगा था। हालांकि ढाई- ढाई साल के सीएम के सवाल पर सीएम बघेल भी मुखर होकर जवाब देने लगे हैं.

हाल ही में उन्होंने कहा था कि ‘जब तक सोनिया गांधी और राहुल गांधी का आदेश है तब तक सीएम बने रहूंगा और उनके कहने पर कुर्सी त्याग दूंगा’ दिल्ली में दोनों ही नेता आलाकमान से मिलने पहुंचे थे। इसके ठीक एक दिन बाद आज सभी विधायकों के साथ नेता फिर से पहुंचे हैं। कहा जा रहा है कि विधायकों को लेकर भूपेश बघेल शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि अब तक किसी भी विधायक या नेता ने इस बात की पुष्टि नहीं की है।

पीएल पुनिया के घर तैयार हो रही लिस्ट !

50 से ज्यादा विधायक पीएल पुनिया के घर पर मौजूद है। कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समर्थन में आए विधायकों की लिस्ट तैयार की जा रही है। मंत्री अनिला भेड़िया से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे बस अपनी बात आलाकमान के सामने रखने आए हैं, वे किसका समर्थन कर रहे हैं इस बात से उन्होंने इनकार कर दिया। फिलहाल सभी विधायकों की पुनिया से चर्चा हो रही है।

 

दिल्ली में मौजूद हैं रेणु जोगी

रेणु जोगी की आज दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात संभव है। ये सभी जानते हैं कि एक दौर में जोगी परिवार के गांधी परिवार के साथ बेहद नजदीक संबंध रहे हैं। खासतौर पर रेणु जोगी और सोनिया गांधी के बीच बेहतर संबंध रहे हैं। अब इस मुलाकात को कई तरह से जोड़कर देखा जा रहा है।

Read More  Chhattisgarh Congress Dispute : मुख्यमंत्री पद के लिए कांग्रेस में घमासान जारी! क्या कल बदल जाएगा CG का सीएम?

Related Articles

Back to top button