दिवाली से पहले ही प्याज का दाम छू रहा आसमान,खुदरा भाव पहुंचा 70 के पार…..
21अक्टुबर नई दिल्लीtheguptchar.com। की आर्थिक स्थिति कोरोना के चलते वैसे ही बहुत सुस्त हालत गुजर रही है और कैसे भी करके आमजन बेरोजगारी के इस दौर में बड़ी मुश्किल से अपने भोजन की व्यवस्था कर रहे हैं।
लेकिन साल 2020 लोगो के आम जीवन में को बरबाद करने के बाद थाली से प्याज को कोरोना सरकारी आंकड़े के अनुसार उड़ाने जा रहा है दरअसल प्याज कि कीमत में अचानक बेहतासा वृद्धी हो गई है चेन्नई में प्याज की खुदरा कीमत मंगलवार को 73 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई बता दे कि वर्त्तमान समय में देश के किसी भी महानगर में प्याज की ये सबसे ऊंची कीमत है.
मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक राजधानी दिल्ली में प्याज की खुदरा कीमत 51 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही, जबकि कोलकाता में यह 65 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। वहीं, मुंबई में एक किलोग्राम प्याज का दाम 67 रुपये पर रहा।
विशेषज्ञों और कारोबारियों का कहना है कि दक्षिणी और पश्चिमी क्षेत्रों में भारी बारिश की वजह से आपूर्ति बाधित हुई है, जिससे खरीफ फसलों की आवक प्रभावित हुई है। इनका कहना है कि आगामी हफ्तों में इसमें तेजी आने की संभावना है।