कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में नक्सली फिर से अपनी ताकत बढ़ाने में जुटे हैं। इसी के तहत कवर्धा जिले में भी नक्सलियों की सक्रियता बढ़ी है। जिसने पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों की चिंता बढ़ा दी है। हालांकि सुरक्षाबल पूरी सतर्कता बरत रहे हैं और अभी तक नक्सलियों के मंसूबों को नाकाम किया हुआ है। कवर्धा के वनांचल ग्राम के आसपास नक्सलियों के बैठक करने की सूचना मिली है।
खबर है कि नक्सली अपनी ताकत बढ़ाने के लिए किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं। कवर्धा जिले में नक्सलियों की सक्रियता एक बार फिर बढ़ गई है। लगातार जिले के नक्सल प्रभावित इलाके के कई गांवों में ये बैठक कर रहे हैं। कई जगहों पर तो राशन लूटने की भी खबर है। बता दें जिले में साल 2018 में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुआ था, जिसमे जिले के पुलिस जवानों ने पहली बार एक इनामी नक्सली को मारा था
एसपी की मानें तो नक्सलियो की लगातार चहलकदमी बढ़ी है। सिंघनपुरी थाना क्षेत्र व तरेगांव जंगल क्षेत्र में राशन लूटने की खबर है। इसके अलावा नक्सलियों ने कई बार धमकी भरे पर्चे भी फेंके है। यानी कि नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में है, जिसको लेकर एसपी ने इन क्षेत्रों के पुलिस जवानों को अलर्ट कर दिया है। इसके बाद जिले के सभी नक्सल प्रभावित थाने को अलर्ट कर दिया गया है। पुलिस जवानों ने चिन्हांकित स्थानों पर सर्चिंग अभियान तेज कर दी है।