महासमुंद। छत्तीसगढ के महासमुंद जिले के सीईओ एस आलोक ने पंचायत सचिव बीरेंद्र नायक को सस्पेंड कर दिया है। पंचायत सचिव को निलंबन अवधि तक जनपद पंचायत में अटैच किया गया है।
असल में, मामला महासमुंद जिले का है जहां से लगातार यह शिकायत आ रही थी कि लखनपुर गांव में पदस्थ पंचायत सचिव शराब पीकर नशे में दफ्तर पहुंचता है। वह इस तरह नशे में चूर रहता है कि जरुरी कामों को भी छोड़कर दफ्तर में ही सो जाता है।
जब गांव के लोग पंचायत से संबंधित कोई काम लेकर दफ्तर पंचायत सचिव के पास पहुंचते हैं, तो वह उनके साथ गाली-गलौच करता है। एक ग्रामीण ने उसकी हरकतों को देखकर अपने मोबाइल पर कैद कर लिया। फिर जिला पंचायत सीईओ एस आलोक और महासमुंद जिला कलेक्टर से इसकी शिकायत की गई थी।