बेमेतरा। छत्तीसगढ़ में कोरोना से निपटने के लिए टीकाकरण प्रक्रिया पर ज़ोर दिया जा रहा है। लेकिन अभी भी कई ऐसे लोग हैं जो टीका नहीं लगवा रहे हैं। इसलिए अब जिले के खाद्य अधिकारी राजेश जायसवाल ने एक आदेश जारी किया है।
इसमें यह कहा गया है कि जिन परिवारों के प्रत्येक सदस्य ने कोरोना का टीका लगवाया है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर राशन वितरण किया जाए।
वहीं, जिन परिवार के सदस्यों ने वैक्सीन नहीं लगवाया है, वो 4 दिसंबर को आयोजित किए जाने वाले महाअभियान में कोरोना का टीका अवश्य लगवाएं। कोरोना के नए वैरिएंट ने एंट्री ले ली है। अब इस खतरे के बीच प्रशासन ने वैक्सीनेशन कराने के लिए सख्ती बरतनी शुरू कर दी है।
असल में, अब भी कई लोग ऐसे हैं, जिन्होंने अब तक कोरोना का टीका नहीं लगवाया है। यही कारण है कि प्रशासन अब सख्ती बरत रही है। इस वजह से 4 दिसंबर को वैक्सीनेशन का महाअभियान आयोजित किया गया है। बता दें कि इस दिन राशन वितरण काम बंद रहेगा।
खाद्य अधिकारी राजेश जायसवाल ने कहा कि इस तरह का आदेश इसलिए जारी किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग कोरोना का टीका लगवा सकें।
Back to top button