छत्तीसगढ़

प्रदेश में इस दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें, जानिए आख़िर कब और क्यों.. 

छत्तीसगढ़ शासन ने 18 दिसम्बर को गुरू घासीदास जंयती के अवसर पर अवकाश घोषित करने का आदेश दिया है।
शासन के निर्देश के अनुसार कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रजत बंसल ने 18 दिसम्बर को ”गुरू घासीदास जंयती” के अवसर पर बस्तर जिले में शुष्क दिवस घोषित कर दिया है।
READ MORE: मालइका को अर्जुन कपूर ने दिया रोमांटिक सरप्राइज, देखें दोनों के रोमांटिक डिनर डेट का VIDEO
जानकारी के मुताबिक, कलेक्टर और जिला दण्डाधिकारी ने गुरू घासीदास जंयती के अवसर पर 18 दिसम्बर को बस्तर जिले के सभी तरह के मदिरा दुकानों एवं लायसेंस यानि देशी मदिरा सी.एस.2 (घघ), विदेशी मदिरा एफ.एल.1 (घघ), एफ.एल. 3 (होटल बार), एफ.एल. 7 (सैनिक कैंटिन) एवं मद्य भण्डारण भण्डागार जगदलपुर कोे एक तय समय के बाद पूरी तरह से बंद रखने के आवश्यक निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button