कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सलियों द्वारा दो सीरियल ब्लास्ट करने का मामला सामने आया है। नक्सलियों ने पहला ब्लास्ट सेंदरी बहार नाला में किया तो वहीं, दूसरा सूखा नाला के पास किया है।
जानकारी के अनुसार, कांकेर जिले में नक्सलियों ने सेंदरी बहार नाला और सूखा नाला के पास बैहासालेभाट SSB कैंप के पास IED ब्लास्ट किया है। एसडीओपी अन्तागढ़ समेत एसएसबी के अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं।
राहत की बात यह है कि दोनों सीरियल ब्लास्ट में कोई भी किसी भी जवान को आहत नहीं पहुंचा है। बताया जा रहा है कि जवान सर्चिंग पर निकले थे। रावघाट परियोजना के तहत रेलवे ट्रैक निर्माण के सुरक्षा में जवान तैनात थे। इस ममले की पुष्टि अंतागढ़ SDOP अमर सिदार ने की है।
Back to top button