वारदात

उपसरपंच पर लगे गंभीर आरोप, महिला सरपंच से किया दुष्कर्म, रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के बाद भी नहीं हुई गिरफ्तारी

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से महिला सरपंच के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। यहां नारायणपुर थाना क्षेत्र की एक आदिवासी महिला सरपंच ने चटकपुर ग्राम पंचायत के उपसरपंच के खिलाफ बलात्कार के गंभीर आरोप लगाए है।
महिला सरपंच ने नारायणपुर थाने में मामले की शिकायत की है जिसपर अपराध दर्ज कर लिया गया है। मगर विडंबना यह है कि रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के 3 महीने बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
READ MORE: पेड़ से टकराई कार, चालक बेहोश, एसी गैस हो रहा था लीक, फिर आरक्षकों ने जुगाड़ लगाकर ऐसे बचाई जान..
जानकारी के अनुसार, आरोपी उपसरपंच दीपक यादव पिता लीलाधर यादव बिगत 30 जून को महिला सरपंच के घर आया। वह उसके घर पर ही सो गया। इस दौरान रात को आरोपी पीड़िता के कमरे में ही घुस गया।
वह उसे जबरदस्ती पास के स्कूल के शौचालय के पास ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। उसने उसे धमकी भी दी कि अगर इस घटना के बारे में उसने किसी को भी बताया तो वह उसकी हत्या कर देगा।
READ MORE: महामारी का कहर, सरकारी स्कूल के 23 छात्र मिले कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
रेप के बाद भी करता रहा शारीरिक शोषण
पीड़िता ने बताया कि उंसका पति पंचायत सचिव है इस वजह से आरोपी उपसरपंच का उसके घर आना जाना लगा रहता था। रेप के बाद भी वह 4 महीने तक डरा धमकाकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा।
उसने आरोपी के धमकी के कारण किसी को कुछ भी नही बताया। मगर 30 सितंबर को पीड़िता के सब्र का बांध टूट गया। उसने अपने घरवालों को पूरी बात बता दी।
READ MORE: छत्तीसगढ़ में बेरोजगार युवकों के पास नौकरी पाने का सुनहरा मौका, स्टेट पावर कंपनी में 3707 पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, जानिए… 
रिपोर्ट के बाद भी नही हुई गिरफ्तारी
इसके बाद 2 अक्टूबर को पीड़िता ने नारायणपुर थाने में आरोपी उपसरपंच दीपक यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता का कहना है कि 2 अक्टूबर को रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद भी आज तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पीड़िता ने एसपी से आरोपी को गिरफ्तार करने की गुहार लगाई है।
इस मामले में नारायणपुर थाना प्रभारी जीवन लाल जांगड़े ने कहा कि आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। लोकेशन ट्रेस किए जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button