रायपुर। नए साल का जश्न मनाने में छत्तीसगढ़ के लोग करोड़ों की शराब गटक गए। लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि राज्य में 31 दिसंबर को लोगों ने 31 करोड़ रुपए की शराब पी। इससे आबकारी विभाग की बांछें खिल गईं।
हालांकि, नए साल के बहाने पीने पिलाने का दौर अभी थमा नहीं है। रोज शाम को महफिलें सज रही हैं और पैग पर पैग लगाए जा रहे हैं। शराब पीने के मामले में राजधानी रायपुर प्रदेश में टॉप पर रहा जबकि दुर्ग बिलासपुर राजनांदगाँव अंबिकापुर टॉप फाईव में शामिल थे।
इस बार नए साल पर शराब की बिक्री में काफी इजाफा हुआ है। सरगुजा में 31 दिसंबर को 47 लाख रुपए की शराब बिकी इनमें अंग्रेजी और देसी दोनों ही शामिल है। आँकड़ों को देखने से समझ आता है कि हर दिन का औसत 22-23 लाख का है। पर साल के आख़िरी दिन सारे रिकॉर्ड टूटे और एक ही दिन में दो दिन की बिक्री के बराबर शराब बिकी।
Back to top button