छत्तीसगढ़

रेलवे स्टेशन में तैनात 4 स्वास्थ्य कर्मी निकले कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंता

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। यह महामारी है कि खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। अब यहां कोरोना के और भी मामले सामने आए हैं।
बिलासपुर जोनल स्टेशन में यात्रियों की कोरोना जांच के लिए जिन स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी लगाई है, उनमें से चार कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
READ MORE: राज्य सरकार ने 33 ट्रेनी DSP को दी नई पोस्टिंग, गृह विभाग ने जारी की लिस्ट…
एक साथ चार कर्मचारियों के संक्रमित होने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। स्वास्थ्य विभाग के पास पहले से ही स्टाफ कम है। अगर इसी तरह कर्मचारी लगातार कोरोना से संक्रमित होते रहे तो स्टेशन में जांच भी प्रभावित हो सकती है।
रेलवे स्टेशन कोरोना संक्रमण फैलने का सबसे बड़ा माध्यम है। इस वजह से स्वास्थ्य विभाग यहां जांच को लेकर बेहद गंभीर है।
READ MORE: छत्तीसगढ़ में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, राज्य के 18 डीएसपी के हुए तबादले, देखिए पूरी लिस्ट… 
द्वार क्रमांक चार पर स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई, ताकि बाहर से आने वाले हर एक यात्री की कोरोना जांच की जा सके। पहले सिर्फ एंटीजन जांच होती थी।
फिर आरटीपीसीआर भी शुरू की गई। बीच में संक्रमण कम हो गया इसके बाद भी जांच बंद नहीं की गई। मगर इस दौरान एक भी संक्रमित नहीं मिले थे। लेकिन इसके बाद भी नियमित रूप से यात्रियों की जांच की जा रही थी।

Related Articles

Back to top button