इंदौर में एक समलैंगिक पति की पत्नी ने तीसरी बार कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। पति की हरकतों के चलते वह अलग रह रही है। कोर्ट ने दोनों के मामले में पति को भरण-पोषण देने का भी आदेश जारी किया था। इसके बाद भी पति पत्नी को भरण-पोषण नहीं दे रहा था। इसके बाद पत्नी की शिकायत पर कोर्ट ने पति के खिलाफ रिकवरी का वारंट भी जारी किया है।
पत्नी का आरोप है कि पति उसे अपने दोस्त के साथ समलैंगिक तस्वीरें भेजता है। और वह तलाक के लिए भी जोर दे रहा है। ताकि पत्नी को किसी प्रकार का भरण-पोषण न करना पड़े। पति सारा पैसा अपने दोस्तों पर खर्च करता है।
जिला अदालत के वकील कृष्ण कुमार कुन्हरे ने कहा है कि पीड़िता की शादी शीतल नगर निवासी विजय नगर निवासी फैशन डिजाइनर दीपक से जून 2015 में हुई थी। शादी के बाद पति, पति के भाई, और सास दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगी। ससुराल पक्ष की बात नहीं मानने पर पीड़िता को जान से मारने की धमकी देते थे।
फैशन डिजाइनर ने इस मामले में घरेलू हिंसा का मामला भी कोर्ट में दायर किया था। इस मामले में कोर्ट ने फरवरी 2020 में कोर्ट की ओर से पीड़िता को पति द्वारा हर महीने भरण-पोषण देने का भी आदेश दिया है। फैशन डिजाइनर की पत्नी ने आरोप लगाया कि उनके पति ने सोशल मीडिया पर अश्लील तस्वीरें अपलोड कीं। इतना ही नहीं दीपक ने अपनी पत्नी को टैग भी किया है।
पीड़िता का आरोप है कि परिचितों के सामने उसका मजाक बनाया गया। जिसके बाद पति दीपक और उसके पुरुष मित्र ने पीड़िता को धमकी दी। उन्होंने कहा कि तुम हम दोनों के बीच थे। या तो तलाक ले लो, या तुम अपने जीवन के साथ समाप्त हो जाओगे। इस आधार पर पीड़िता ने थाना लसूदिया व कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई। जहां पति दीपक पर अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
Back to top button