Businessभारत

अब हर दूल्हे का सपना होगा साकार, ‘हेलीकॉप्टर’ से घर ला सकेंगे दुल्हनिया…कारोबारी ने नैनो कार को बना दिया Helicopter

पटना। शादी समारोह को नया लुक देने में लगे एक कारोबारी ने नैनो कार को हेलीकॉप्टर का रूप दे दिया। इस नए अवतार के हेलीकॉप्टर में दूल्हे की हेलिकॉप्टर में बारात लेने की इच्छा पूरी होगी। इस कार को बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा में बनाया जा रहा है।
ये गाड़ी अभी तैयार नहीं हुई है, लेकिन इसकी बुकिंग अभी से शुरू हो गई है। इस गाड़ी को हेलिकॉप्टर का अवतार देने वाले शिल्पकारों का कहना है कि इसे शादी में ले जाने के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है।
इस साल के लिए अब तक 20 से अधिक बुकिंग को अंतिम रूप दिया जा चुका है। इस गाड़ी को डिजाइन करने वाले शख्स के मुताबिक, हमने टेलीविजन पर कई ऐसी शादियां देखी हैं जिनमें दूल्हा हेलिकॉप्टर से पहुंचता है।
दुल्हन को लाने के लिए दूल्हे हेलीकॉप्टर किराए पर लेते हैं। बहुत से लोग ऐसे होते हैं जिनका सपना होता है कि वे हेलीकॉप्टर से दुल्हन को घर ले आते हैं, लेकिन मंहगाई के चलते उनका सपना पूरा नहीं हो पाता। ऐसे में अब दूल्हा बिना उड़ान के हेलीकॉप्टर से अपनी इच्छा पूरी कर सकता है।
हेलिकॉप्टर बनाने वाली कंपनी गुड्डू शर्मा ने नैनो कार को हेलिकॉप्टर में बदल दिया है। डिजिटल इंडिया के समय में यह परीक्षा जबरदस्त है। इसे बनाने वाले राजमिस्त्री गुड्डू शर्मा ने बताया कि इस तरह के हेलिकॉप्टर को बनाने में 1.5 लाख रुपये का खर्च आता है, जबकि इसे हाईटेक लुक देने में 2 लाख रुपये से ज्यादा का खर्च आएगा।
इस गाड़ी को हाईटेक लुक देने के लिए इसमें इलेक्ट्रिक सेंसर लगाया गया है। इसमें लगे पंखे और लाइट्स को सभी सेंसर्स द्वारा नियंत्रित किया जाता है। हेलीकॉप्टर का पंखा सेंसर के जरिए चलता रहेगा। पिछले हिस्से पर लगे पंखे भी सेंसर की मदद से चलेंगे, जो पूरी तरह से हेलीकॉप्टर का नजारा होगा। इस अनोखे हेलीकॉप्टर को देखने के लिए काफी संख्या में लोग आ रहे हैं।

Related Articles

Back to top button