मुंबई: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक को मुंबई अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया। एनसीपी नेता नवाब मलिक से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सुबह पूछताछ की। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद नवाब मलिक ने कहा कि मैं लड़ूंगा, डरो नहीं.
अपनी गिरफ्तारी से पहले, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के एक अधिकारी ने कहा कि 62 वर्षीय राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता मलिक सुबह आठ बजे यहां बलार्ड एस्टेट इलाके में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय पहुंचे और एजेंसी उनका बयान दर्ज कर रही थी। प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत नवाब मलिक पिछले कुछ महीनों से तब से चर्चा में हैं, जब से उन्होंने ड्रग्स विरोधी एजेंसी एनसीबी के मुंबई क्षेत्र के पूर्व निदेशक समीर वानखेड़े के खिलाफ व्यक्तिगत और सेवा संबंधी आरोप लगाए हैं। मलिक के दामाद समीर खान को एनसीबी ने पिछले साल ड्रग के एक मामले में गिरफ्तार किया था.
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 15 फरवरी को मुंबई में छापा मारा था और अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों, संपत्ति की कथित अवैध बिक्री और हवाला लेनदेन के संबंध में एक नया मामला दर्ज किया था। इसके बाद मलिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। एजेंसी ने सलीम कुरैशी, 1993 बम धमाकों के मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम की दिवंगत बहन हसीना पारकर, भाई इकबाल कासकर और छोटा शकील के सहयोगी सहित 10 जगहों पर छापेमारी की थी।