खेल
भारतीय क्रिकेट टीम के इस मशहूर खिलाड़ी ने लिया संन्यास, बोर्ड पर लगाए बड़े आरोप…
भारत के तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्होंने ट्विटर पर इसकी सूचना दी। श्रीसंत ने 11 साल पहले भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेला था। श्रीसंत ने खुद पर से प्रतिबंध हटने के बाद कोशिश की, लेकिन वह न तो आईपीएल से अपने सपने को साकार कर पाए और न ही भारतीय टीम को। अब श्रीसंत ने संन्यास के बाद बोर्ड पर घातक आरोप लगाए हैं।
श्रीसंत इस समय सबसे ज्यादा चर्चा में हैं। अब इस खिलाड़ी ने अपने ही राज्य के क्रिकेट बोर्ड पर आरोप लगाया हैl श्रीसंत ने अपनी संन्यास के बाद दावा किया कि उन्होंने विदाई मैच के लिए केरल क्रिकेट संघ से बात की थी, लेकिन उन्हें स्पष्ट रूप से मना कर दिया गया था।
श्रीसंत ने खुलासा किया कि वह रणजी ट्रॉफी 2021-22 में गुजरात के खिलाफ केरल टीम का हिस्सा बनना चाहते थे, जो उनकी विदाई और आखिरी मैच होता लेकिन ऐसा नहीं होने दिया गया। प्रबंधन ने इस गेंदबाज को टीम में जगह देने से इनकार कर दिया था।
Today is a difficult day for me, but it is also a day of reflection and gratitude. Playing for Ecc, Ernakulam district,varies diff. League and tournament teams, Kerala state cricket association,Bcci, Warwickshire county cricket team,Indian airlines cricket team,Bpcl , and ICC
— Sreesanth (@sreesanth36) March 9, 2022