छत्तीसगढ़

CG WEATHER UPDATE: छत्तीसगढ़ में गर्मी का कहर, रोजाना बढ़ती जा रही सूरज की तपिश, मौसम विभाग ने इन जिलों में लू चलने की दी चेतावनी…

CG WEATHER UPDATE: 
रायपुर। छत्तीसगढ़ में गर्मी ने अभी से ही तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। आजकल धूप के कारण लोगों का घर से निकलना भी दूभर हो गया है। इन दिनों रोज सूरज की तपिश बढ़ती ही जा रही है। लोग गर्मी और उमस से हलाकान होने लगे है।
बुधवार को राजधानी रायपुर का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस था, जो छह वर्ष 2016 में अप्रैल माह के रिकार्ड अधिकतम तापमान के बराबर पहुंच गया है। वहीं, 22 अप्रैल 2016 को राजधानी रायपुर का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस पहुंचा था।
READ MORE: साथियों ने मिलकर घोंटा युवक का गला, दोस्त की भांजी के साथ थे नाजायज संबंध इसलिए कर दी हत्या, गिरफ्तार
मौसम विभाग ने दी चेतावनी
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि गुरुवार को राजधानी रायपुर समेत सरगुजा, बिलासपुर और दुर्ग में लू चलने की संभावना है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिए निर्देश
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आने वाले 24 घंटे भीषण ग्रीष्म लहर की चेतावनी के बाद स्वास्थ्य विभाग और नगरीय निकायों को नागरिकों को धूप से बचाने की हरसम्भव कोशिश करने, सार्वजनिक स्थानों पर पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने आदि के निर्देश दिए है।

Related Articles

Back to top button