बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से प्रेमी द्वारा एकतरफा प्यार के चलते खुदकुशी(Suicide) मामला सामने आया है। आज यानी शनिवार को प्रेमिका की शादी होने वाली है। लड़की के घर पर बारात आने वाली है। दूसरी ओर, एकतरफा प्यार करने वाले प्रेमी ने खुदकुशी कर लिया है। आत्महत्या करने से पूर्व प्रेमी ने पूरे कमरे में लिखा है कि उसकी मौत उसकी प्रेमिका को शादी का तोहफा है। मामला बालोद नगर के वार्ड क्रमांक 1 पाररास का है।
जानकारी के अनुसार, पाररास निवासी धर्मेंद्र साहू नाम के एक युवक ने एकतरफा प्यार के चलते बीती रात फांसी लगाकर खुदकुशी(Suicide) कर ली है। युवक ने जिस कमरे में सुसाइड की उस कमरे की दिवारों पर अपनी प्रेमिका को आई लव यू लिखा था। आत्महत्या से पहले युवक ने दीवारों पर अपनी प्रेमिका को शादी की बधाई भी दी। इसके बाद आखिर में शादी का गिफ्ट लिखकर फांसी के फंदे पर लटक गया।
वाट्सअप स्टेटस में भी शेयर की थी सुसाइड की जानकारी
बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र एक लड़की से एक तरफा प्यार करता था। लेकिन उस लड़की की शादी हो रही है। जिस प्रेमिका के कारण प्रेमी ने सुसाइड (Suicide)किया है आज उसके घर बारात आने वाली है। युवक ने मरने से पूर्व सुसाइड करने की जानकारी अपने वाट्सअप स्टेटस में भी शेयर की थी। पूरे गांव में आज इस एकतरफा प्यार की चर्चा है।