Violent clash between devotees:
सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से श्रद्धालुओं के बीच हिंसक झड़प का मामला प्रकाश में आया है। जिले में स्थित मां कुदरगढ़ी धाम में रविवार को देर शाम दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं के बीच हिंसक झड़प(Violent clash between devotees) हो गई। ये दोनों पक्ष आपस में ही लड़ने लगे और लाठी-डंडे, टाँगी व पत्थर से वार करने लगे। बताया जा रहा है कि इस बीच खाना बनाने वाली महिलाओं और बच्चों को भी नहीं बख़्शा गया, उन्हें भी पीटा गया।
इस भयंकर हिंसक झड़प(Violent clash between devotees) में एक की मौत हो गई, वहीं 8 लोग घायल बताए जा रहे हैं। ये सभी श्रद्धालु जिनमें भिड़ंत हुई वे सभी कोरिया से आए थे। श्रद्धालु की मौत के बाद सोमवार को उसके शव को सड़क पर रखकर लोगों ने प्रदर्शन किया। इस मामले में पुलिस ने 3 महिलाओं समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, रविवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु हमेशा की तरह कुदरगढ़ी मां के दर्शन और पूजन के लिए आए हुए थे। इस समय अलग-अलग समूहों में पहाड़ी पर स्थित धाम में पूजा चल रही थी। इस दौरान नीचे अलग-अलग शेड में भोजन बनाया जा रहा था। कोरिया के पटना क्षेत्र से बसोड़ जाति के लोग भी पहुंचे थे। जब बलि दी गई तो इसके बाद पार्टी कर रहे बसोड़ समुदाय के लोगों पर वहां आए दूसरे लोगों ने मोबाइल चोरी करने का आरोप लगाया।
बसोड़ जनजाति के लोग शराब के नशे में महदोश थे। उन्होंने वहां आठ दस समूहों में बंटकर खाना बना रहे लोगों से झगड़ा करना शुरू कर दिया। उनके बीच विवाद इतना अधिक बढ़ गया कि बसोड समुदाय के लोगों ने अन्य लोगों को मारने के लिए गडासा और टांगी उठा लिया।
इन लोगों ने शेड के नीचे खाना बना रही महिलाओं को भी पीटना शुरू कर दिया। यहां तक कि उन्होंने छोटे बच्चों को भी नहीं बख़्शा। इस वजह से श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई। इस दौरान करौंदामुड़ा के रहने वाले प्रदीप कुशवाहा की मौत हो गई।
जैसे ही इसकी सूचना कुदरगढ़ चौकी और ओड़गी थाने से पुलिस को मिली वह तुरंत मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने सभी हुड़दंग मचाने वाले लोगों को हिरासत में ले लिया। लेकिन इसके बाद भी वे काफी देर तक हंगामा करते रहे। इस दौरान शेड के नीचे खाना बना रहे रामपुर,बड़सरा करौंदा मुड़ा सहित कई गांव के लोग घायल हो गए हैं। इन लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
Back to top button