छत्तीसगढ़वारदात

सड़क हादसा: हाइवा की चपेट में आया आंगनबाड़ी पढ़ने जा रहा मासूम, 4 टुकड़ों में बंटा शरीर, हुई मौत

Road Accident: 
धमतरी। छत्तीसगढ़ के रायपुर से लगे जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। रेत से भरे एक हाइवा ने आंगनबाड़ी पढ़ने जा रहे एक 4 वर्षीय मासूम को अपने चपेट में ले लिया। जिससे मौके पर ही बच्चे की मौत हो गई। वहीँ हादसे के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उन्होंने घटनास्थल पर चक्का जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों को शांत कराया। घटना अर्जुनी थाना क्षेत्र का है। पूरी घटना धमतरी जिले के आमदी गाँव का है।
जानकारी के अनुसार, अर्जुनी थाना क्षेत्र के आमदी गांव निवासी संतोष साहू का 4 वर्षीय बेटा लिकेश शुक्रवार को आंगनबाड़ी पढ़ने जा रहा था। उसी वक्त पॉवर हाउस के पास रेत से भरे एक हाईवा ने उसे अपने चपेट में ले लिया। हाईवा की चपेट में आते ही मासूम के शरीर के 4 टुकड़े हो गए। उसका सर, हाथ सब धड़ से अलग हो गया और सड़क पर बिखर गया। इस दर्दनाक हादसे के बाद हाईवा चालक फरार हो गया।
 READ MORE: बड़ी खबर: छत्तीसगढ़ राज्य के 8 युवाओं का UPSC में हुआ चयन, 3 को IAS मिलना तय
जब ग्रामीणों को इस दर्दनाक घटना के बारे में पता चला तब वे आक्रोशित हो गए। उन्होंने मौके पर चक्का जाम कर दिया और नारेबाजी शुरू कर दी। जिसके चलते रोड में लम्बा जाम लग गया। वहीं सूचना पर पहुंची अर्जुनी थाना पुलिस और यातायात पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों को शांत कराया और मृतक के परिजनों को 25 हज़ार की सहायता राशि प्रदान की गई। तब कहीं जाकर तकरीबन डेढ़ घंटे बाद ग्रामीण सड़क से हटे और जाम खुला।
बताया जा रहा है कि जांच में जुटी पुलिस ने हाइवा चालाक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीँ ग्रामीणों ने मांग की है कि भारी मालवाहक वाहन और ट्रक आदि की आवाजाही सुबह बंद हो। उनका कहना है कि आए दिन यहाँ हादसे होते रहते हैं लेकिन प्रशासन इस पर कोई कार्रवाई नहीं करता।

Related Articles

Back to top button