रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के थाना खमतराई क्षेत्र में 10वीं के छात्र की मौत हो गई। यह मामला दिल दहला देने वाला है। बताया जा रहा है कि मृतक छात्र 10वीं के पूरक का पेपर देने आया था।
जानकारी के अनुसार, मृतक छात्र कक्षा दसवीं का छात्र था। वह काशीराम शर्मा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पूरक की परीक्षा देने आया था। छात्र का नाम युवक मोहन सिंग राजपूत है। वह खमतराई निवासी बताया जा रहा है।
मृतक छात्र मोहन सिंह राजपूत के दोस्तों ने बताया कि सोमवार को स्कूल में 10वीं कक्षा की गणित पूरक की परीक्षा थी। इस दौरान वे सभी परीक्षा देकर स्कूल से बाहर निकल रहे थे। तभी परीक्षा केंद्र में दूसरे गुट के लड़के अंग्रेजी में सवाल-जवाब करने लगे। हम लोग वहां से चुप-चाप बाहर निकालने लगे तो वे लोग बाहर आकर 10-12 लड़के (students) मोहन को पीटने लगे।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तारकेश्वर पटेल इस मामले को लेकर कहा कि थाना खमतराई के काशीराम शर्मा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 10वीं की पूरक परीक्षा देने आए युवक मोहन सिंह राजपूत निवासी खमतराई से उसी स्कूल में कक्षा 11वीं पढ़ने वाले छात्र (अपचारी) ने अंग्रेजी में पूछा कि कौन से स्कूल में पढ़ते हो। इस पर मोहन और अपचारी के बीच विवाद हुआ, जिसमें अपचारी के 3-4 दोस्त भी शामिल हो गए और अपचारी और उसके दोस्तों (students) ने मोहन से मारपीट की, जिससे मोहन बेहोश हो गया। घायल को मेकाहारा हास्पिटल भेजा गया, जहां उसे मृत घोषित किया गया। मुख्य अपचारी को अभिरक्षा में ले लिया गया है, शेष की पतासाजी की जा रही है।
Back to top button