Workers on strike:
रायपुर। छत्तीसगढ़ के साढ़े चार लाख से अधिक कर्मचारी केंद्र सरकार के समान देय महंगाई भत्ता, गृह भाड़ा भत्ता व सातवें वेतनमान को लागू करने की मांग को लेकर सोमवार से पांच दिन की हड़ताल(Workers on strike) पर चले गए हैं।
बता दें कि कर्मचारियों की यह हड़ताल 29 जुलाई तक चलेगी। वहीँ, शनिवार और रविवार को सरकारी अवकाश है। इसका मतलब है कि इस सप्ताह प्रदेश में सरकारी सेवाएं बाधित रहेंगी।
कर्मचारी 28 जुलाई तक ब्लाक व जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन करेंगे। 29 को जिला मुख्यालयों में रैली निकालकर ज्ञापन सौंपेंगे। सोमवार को कर्मचारियों के हड़ताल(Workers on strike) पर जाने से प्रदेश के सरकारी दफ्तरों, स्कूल-कालेजों में ताला लगा रहा। कई स्कूलों में विद्यार्थी पहुंचे, लेकिन शिक्षक नहीं होने के कारण उन बच्चों को मायूस होकर वापस घर लौटना पड़ा।
इसी प्रकार सरकारी कालेजों में सन्नाटा पसरा रहा। वहीं, निजी कालेजों में दाखिला लेने पहुंचे विद्यार्थियों की भीड़ रही। नवा रायपुर के इंद्रावती भवन यानी विभिन्न् विभागों के संचालनालय कार्यालय में सन्नाटा पसरा रहा। वैसे मंत्रालयीन कर्मचारी इंद्रावती भवन में काम करते दिखाई दिए।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेशभर के भृत्य, वाहन चालक, लिपिक, तकनीकी कर्मचारी, शिक्षक, व्याख्याता, स्वास्थ्य विभाग एवं राजपत्रित अधिकारी सभी वर्गों के अधिकारी-कर्मचारी पूर्ण रूप से हड़ताल पर जा चुके हैं।
Back to top button