बिग ब्रेकिंगभारत
Good News: 18 साल से अधिक उम्र वालों का टीकाकरण रजिस्ट्रेशन 24 अप्रैल से, 1 मई से लगेंगे टीके
नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर जारी है, लगातार कोरोना संक्रमित मरीज व मृतकों के आंकड़ों में बढ़ोतरी हो रही है। हालांकि प्रतिदिन हजारों की संख्या में होम आइसोलेशन मरीज व अस्पताल में भर्ती मरीज भी स्वस्थ हो रहे हैं जो कि राहत की बात है।
इसी कड़ी में देश में कोरोना टीकाकरण का भी कार्य अपने चरम पर है| लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने एक मई से 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को भी कोरोना वैक्सीन लगाने का फैसला लिया है।
ऐसे में इस दायरे में आने वाले लोग 24 अप्रैल से कोविन ऐप पर अपना पंजीकरण करा सकेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक, अगले 48 घंटे में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए कोविन प्लैटफॉर्म पर पंजीकरण शुरू हो जाएगा।