छत्तीसगढ़ : श्मशान घाट की अधजली लाशों को खा रहे कुत्ते, कभी किसी का हाथ, कभी पैर तो कभी खोपड़ी…
रायपुर में अधजली लाशों को खा रहे कुत्ते
रायपुर| मामला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सड्डू इलाके का हैं, जहाँ के कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड के श्मशान के करीब बस्ती के लोग इन हालातों से परेशान हैं| हद तो तब हो गई जब घटना का वीडियो सामने आया और नगर निगम के अफसरों द्वारा शिकायत कर मामला उठाने वाले दो युवकों पर ही मामला दर्ज करवा दी गई।
दरअसल, निगम के अफसरों का दावा है कि वीडियो किसी और जगह का है, युवक गलत जानकारी फैला रहे हैं। ये पूरा मामला सड्डू इलाके का है। यहां के कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड के श्मशान के करीब बस्ती के लोग इन हालातों से परेशान हैं। अधजली लाशों के कुत्तों के खाने का वीडियो पिछले 3-4 दिनों से वायरल हो रहा है।
बस्तीवासियों में आक्रोश
इस घटना से कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड के श्मशान के करीब बस्ती वालों में र्रोश व्याप्त हैं| उनका कहना हैं अगर सही तरीके से अंतिम संस्कार नहीं कर सकते तो शवों को कहीं और ले जाएं।
बात दें की श्मशान के पास के बस्ती की महिलाएं और बुजुर्गों ने भी दावा किया है कि यहां अधजली लाशों के टुकड़ों को लेकर कुत्ते आ जाते हैं। कभी किसी का हाथ पड़ा मिलता है, कभी पैर तो कभी खोपड़ी। वार्ड पार्षद सुशीला धीवर ने भी मामले को लेकर जाँच की मांग उठाई हैं, फिलहाल जाँच जारी हैं|