छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: बिजली विभाग की लपरवाही से हो रही बेजुबान जानवरों की मौत

गरियाबंद। मामला फिगेंश्वर ब्लाक के ग्राम सिर्रीखुर्द से है, जहां आये दिन करेंट से बेजुबान जानवरों के मौत की खबर आम बात हो गई है। ताजा मामला ग्राम सिर्रीखुर्द के अनरूद्ध साहू के भैंस चरभट्ठी खार से लगे जोगी ट्रांसफार्मर के चपेटे में आने के कारण घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

Read More: सीपीआई माओवादी ने सीनियर कैडर को लिखा पत्र, कोरोना से मरने वाले नक्सली और संगठन छोड़ भागने वालों का किया खुलासा 

वहीं गांव वालों ने शासन से उचित मुआवजा देने की मांग की है ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग के कर्मचारियों को जर्जर हालत के बारे में अवगत कराते कराते थक गये है पर उन्हें कोई मतलब नहीं है।

Read More: केंद्र ने राज्यों के लिए तय किया वैक्सीन का कोटा, मई माह में केवल दो करोड़ डोज ही खरीद सकेगी राज्य सरकार

मिली जानकारी के मुताबिक खार में खम्बे एकसाईड झूक गया है तो कहीं तार नीचे आ गया है। जब किसान मताई के लिए टैक्टर का इस्तेमाल करते हैं तो तार टैक्टर के ऊपरी हिस्से पर होता है जिससे हमेशा जान का खतरा बना रहता है। आखिर क्यों विभाग के कर्मचारी नजर अंदाज कर रहे है? यह समझ से परे है… न जाने अधिकारी-कर्मचारी कितने और घटनाओं का इंतजार कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button