वारदात

शातिर युवती अफसर बनकर करती थी ठगी, खुद 10वीं फेल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से लोगों को बीमा पॉलिसी लैप्स होने का झांसा देकर ठगी करने का मामला सामने आया है। गरियाबंद पुलिस ने आरोपी शातिर युवती दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी युवती नैना राजपूत खुद को बीमा कंपनी का अफसर बताकर लोगों को झांसा देती थी। प्रदेश में कई लोगों के साथ उसने ठगी की है। वह 10वीं फेल है। पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
READ MORE: बदल गया Facebook का नाम, अब इस नाम से जाना जाएगा, मार्क जकरबर्ग ने किया ऐलान
एडिशनल SP चंद्रेश ठाकुर के मुताबिक, अगस्त 2020 में केशोडार निवासी प्रदीप बरई के पास एक युवती का कॉल आया। उसने खुद को वह बीमा कंपनी का अफसर बताया। फिर कहा कि आपकी LIC की पॉलिसी लैप्स होने वाली है। पहले तो उन्होंने यकीन नहीं किया। फिर जब युवती ने अलग-अलग नंबरों से कई बार कॉल किया तो आखिर में प्रदीप उसके झांसे में आ गए।
READ MORE: मोदी सरकार का बड़ा फैसला, RBI गवर्नर शक्तिकांत दास का कार्यकाल 3 साल बढ़ाया
दो बार में ऑनलाइन ट्रांसफर किए रुपए
प्रदीप ने उसके बताए खाते में ऑनलाइन दो बार में 98870 रुपए ट्रांसफर कर दिए। फिर भी उनकी लैप्स हुई बीमा की रकम उन्हें वापस नहीं मिली। पहले तो युवती झांसा देकर बात टालती रही, फिर आखिर में उसने नंबर भी बंद कर दिया। प्रदीप ने परेशान होकर जून 2021 में सिटी कोतवाली में FIR दर्ज करा दी। फिर पुलिस ने जांच करनी शुरू की और मोबाइल नंबर व खाता नंबर के आधार पर युवती तक पहुंच गई।
READ MORE: पुलिस विभाग में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 200 कर्मचारियों का हुआ तबादला, देखें पूरी लिस्ट
कोरिया में भी ठगी का शिकार
थाना प्रभारी सत्येंद्र श्याम ने कहा कि युवती ने कुछ दिन पहले ही कोरिया के मनेंद्रगढ़ में भी कुछ इसी तरह के मामले में धोखाधड़ी की थी। इसकी जानकारी मीडिया के जरिए लगी थी। इस पर इस्तेमाल किए गए नंबर और बैंक खातों का जब मिलान किया गया तो दोनों एक ही मिले। फिर पुलिस ने युवती की गिरफ्तार कर लिया।

Related Articles

Back to top button