छत्तीसगढ़

अधिकारी और नेता के बीच जनता की समस्याओं को लेकर हुई तीखी बहस, यहां का मामला…

कांकेर। अंतागढ़ से नारायणपुर 45 किमी संकरी सड़क चौड़ीकरण और इस पर माइंस के भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित करने की मांग को लेकर 19 जून को 30 गांव के ग्रामीणों ने भैंसगांव के पास चक्काजाम किया था . प्रदर्शन सुबह 7 से शाम 6 बजे तक कुल 11 घंटे चला. दोपहर बाद धरनास्थल पर भाजपा के पूर्व विधायक भोजराज नाग पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को संबोधित करने लगे. इसी दौरान वहां उपस्थित एसडीएम केएस पैकरा से उन्होंने पूछा ”सड़क संकरी है और इस मार्ग पर माइंस के भारी वाहनों को चलाने से लोगों को परेशानी होती है,रेल लाइन बन चुकी है तो रेल क्यों नहीं चलवा देते।
SDM के जवाब से बिगड़ा माहौल : भोजराज नाग के इस सवाल पर एसडीएम ने भी जवाब दिया तो विवाद बढ़ गया. एसडीएम ने पूर्व विधायक से कहा कि ” आपने अपने कार्यकाल में रेल क्यों नहीं चलवाई.आप भी तो यहां के विधायक थे. आपने अपने कार्यकाल में रेल क्यों नहीं चलवाई. समस्या तो हनुमान की पूंछ की तरह होती है वो तो बढ़ते ही जाती है ” इसके बाद तो पूर्व विधायक और एसडीएम के बीच जुबानी जंग तेज हो गई।
READ MORE: यहां पुलिस ​अधीक्षक ने जवानों को दी अनोखी पोस्टिंग, लक्की ड्रा के माध्ययम से मिली पदस्थापना
जनता की समस्या तो जस की तस बनी हुई है भारी वाहनों से होने वाली समस्या से निजात देने की बजाय जनता की समस्याओं से दूर नेता और अधिकारी आपस में भिड़ते नजर आए।

Related Articles

Back to top button