छत्तीसगढ़

दंतेवाड़ा का एक ऐसा स्कूल जहां शिक्षकों को भी नही पता सप्ताह और वर्ष के नामों की सही स्पेलिंग…

दंतेवाड़ा। स्कूलों को विद्या का मंदिर कहा जाता है जहां लोग बड़े ही विश्वास के साथ अपने बच्चो को यह सोचकर भेजते है की बच्चों को सही शिक्षा मिलेगी लेकिन अगर सीख देने वालों को ही कुछ न आए तब इससे खराब स्थिति क्या होगी ? जी हां ऐसा ही कुछ दंतेवाड़ा के स्कूलों में हो रहा है जहां पढ़ाने वाले शिक्षको को ही महीनों और दिनो के नामों के स्पेलिंग नहीं आती है।
यह मामला गीदम ब्लॉक के झोड़ियाबाड़म प्राथमिक विद्यालय का है जहां दीवारों पर लगे महीनों और दिनो के नाम की स्पेलिंग गलत लिखी हुई थी और जब यहां के शिक्षको से इनके बारे में पूछा गया तो उन्हे यह तो पता था की स्पेलिंग गलत लिखी हुई है पर सही स्पेलिंग उन्हें खुद भी मालूम नही थी। यह मामला पूरी तरह से चुका देने वाला तब हो जाता है जब इस स्कूल के संस्था प्रमुख दीवारों पर लिखी त्रुटियों को सही तरीके से भी बता पाए।
READ MORE: CGPSC Recruitment 2022: लोक सेवा आयोग ने महत्वपूर्ण पदों पर निकाली भर्ती, जाने कहां और कैसे करें आवेदन
सप्ताह के नाम में ट्यूजडे और थर्सडे की स्पेलिंग्स में एस की नजर नही आ रहा वही वर्ष के नमो में नवंबर के बाद सितंबर लिखा हुआ है। जब यहां की एक महिला शिक्षिका से इनके बारे में पूछा गया तो उनके अनुसार सितंबर की स्पेलिंग में पी अक्षर का उपयोग ही नही किया जाता है। सितंबर की स्पेलिंग में एस के बाद आई लिख दिया।

Related Articles

Back to top button