छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के इस जिले में पहुंचा हाथियों का दल, 10 घंटे में किया 40 किलोमीटर का सफर, वन विभाग की उड़ी नींद…

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर सीमा से महज पाँच किलोमीटर की दूरी पर 24 हाथियों का दल मौजूद है। रात को हाथियों का यह झुंड यह महंगई में मौजूद था। ये हाथी क़रीब आठ से दस घंटे में पैंतीस से चालीस किलोमीटर का सफ़र तय कर अंबिकापुर शहर सीमा पर पहुंच चुके हैं। इनकी तेज रफ़्तार से वन अमला भी आश्चर्यचकित हो गया है।
बढ़ते उद्योगों की रफ्तार और लगातार घटते जंगल ने हाथियों को शरणार्थी बना दिया है। इसे धरती का सबसे शांत और समझदार जानवर माना जाता है, लेकिन अब यह इंसानों से ही सबक़ सीखकर आक्रामक होता जा रहा है। बता दें कि सरगुजा वन वृत्त में औसतन दो सौ से उपर हाथियों की रोज़ाना उपस्थिति होती है।
READ MORE: आरक्षक करता था पत्नी को प्रताड़ित, अधीक्षक ने किया लाइन अटैच
फिलहाल, वन अमला हर सीमा पर मौजूद हाथियों के दल को लालमाटी और दरिमा के परंपरागत रास्ते पर भेजने की क़वायद में लगा हुआ है। पुलिस और प्रशासन की टीम भी इस अमले के साथ मौजूद है।
READ MORE: शराब की होम डिलीवरी करने वाला शख्स गिरफ्तार, आबकारी विभाग की टीम ने ग्राहक बनकर बुनी जाल, 2 पेटी शराब जब्त

Related Articles

Back to top button