छत्तीसगढ़

आरंग ग्राम पंचायत बनरसी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया मितानिन दिवस, श्रीफल और साड़ी देकर किया सम्मान

आरंग। छत्तीसगढ़ में आरंग के ग्राम पंचायत बनरसी में मितानिन दिवस बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया साथ में श्रीफल चंदन वदन व साड़ी भेंट कर मितानिनों का स्वागत सम्मान किया गया।
इस शुभ अवसर पर क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य व महिला बाल विकास के सभापति श्रीमती केसरी मोहन साहू अपने उद्बोधन में मितानिन व डॉक्टरों का उत्साह व ऊर्जा बढ़ाते हुए और कोविड-19 जैसे विकराल स्थिति में अपने घर परिवार को छोड़ कर कोविड-19 से पीड़ित व्यक्ति को सही उपचार व दवाई सही समय पर उपलब्ध कराया गया और बहुत ही अच्छा कार्य कर रहे सभी मितानिनो का सम्मान किया गया।
READ MORE: मां ने शराब के लिए पैसे देने से किया इनकार, कलयुगी बेटे ने पीट-पीटकर कर दी हत्या, फिर हो गया फरार
क्षेत्र के जनपद सदस्य योगेंद्र याद साहू ने कहा स्वास्थ्य विभाग की रीड की हड्डी कहे जाने वाले मितानिन दीदी का सम्मान किया गया और प्रसव के समय मितानिन द्वारा 24 घंटा कोई भी समय बुलाने पर पारा मोहल्ले व गांव में सेवा दे रहे मितानिन बहनों का सम्मान किया गया साथ में ग्राम पंचायत बनरसी के सरपंच लखन लाल साहू द्वारा सभी मितानिन बहनों को बधाई व शुभकामनाएं दी गई। साथ ही मितानिन बहनों का मनोबल बढ़ाया गया।

READ MORE: महिलाओं के लिए रोजगार का सुनहरा मौका! आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के 10 पदों पर निकली बंपर वैकेंसी
 इस कार्यक्रम में पंचायत सचिव रोहित साहू, डॉक्टर संतोष चंद्राकर , डॉ श्रीमती पूर्णिमा चंद्राकर , श्रीमती द्रोपती साहू एमटी, श्रीमती पुष्पा धीवर मितानिन, रेखा पटेल मितानिन टिकेश्वर साहू ,रेवती पटेल ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हेमलता धीवर , ईश्वरी साहू सुमन साहू पूजा साहू, पंचगन गोपाल साहू, किशन लाल साहू पुनाराम साहू श्रीमती नीरा साहू, वार्ड क्रमांक 2 ,नीरासाहू वार्ड क्रमांक 5 रोमिंग पंच रोजगार सहायक नेतराम साहू वह भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
READ MORE: मार्च 2022 तक गरीबों को मुफ्त में मिलेगा राशन, कैबिनेट ने गरीब कल्याण योजना को जारी रखने दी मंजूरी…

Related Articles

Back to top button