Uncategorized

नवोदय विद्यालय में 6वीं व 9वीं के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू, जल्द करें आवेदन जानिए कब है अंतिम तिथि…

रायपुर। जवाहर नवोदय विद्यालय माना कैंप, रायपुर में कक्षा छठवीं और कक्षा नवमी के लिए प्रवेश परीक्षा की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कक्षा नौवीं के लिए 31 अक्टूबर 2021 और कक्षा छठवीं के लिए 30 नवंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि है।
 नवोदय विद्यालय माना कैंप के प्राचार्य के मुताबिक, भारत सरकार के शिक्षा के अधीन नवोदय विद्यालय समिति के तहत कार्यरत एक उत्कृष्ट सहशिक्षा आवासी विद्यालय हैं । यहां छात्रों के लिए उच्च कोटि की सुविधाएं उपलब्ध हैं। बालक और बालिकाओं के लिए अलग-अलग छात्रावास की सुविधा है।
READ MORE: ऑटो और कार की हुई जबरदस्त भिडंत, उड़ गए परखच्चे, एक महिला समेत 3 की मौत, 8 घायल
यहां सभी विद्यार्थियों को निशुल्क शिक्षा, भोजन एवं आवास की सुविधा दी जाती हैं। नवोदय विद्यालय माना कैंप में तृतीय भाषा के रूप में कन्नड़ भाषा का अध्यापन कराया जाता है। कक्षा छठवीं से नवमीं तक बच्चों को यह पढ़ाया जाता है। यहां विद्यार्थियों को संगीत, कला एवं खेलकूद के लिए विशेष रुप से योग्य शिक्षकों के द्वारा प्रशिक्षित किया जाता है।
READ MORE: पटवारी ने काम के प्रति की लापरवाही, एसडीएम ने की कार्रवाई, कर दिया सस्पेंड
यहां बच्चों को अनिवार्य कंप्यूटर शिक्षा एवं स्मार्ट क्लास की भी सुविधा दी जाती है। यह विद्यालय केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली से संबंधित है जहां प्रतिवर्ष बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम शत प्रतिशत रहे हैं। यहां के छात्र हर साल अधिकाधिक संख्या में NEET, JEE एवं देश के प्रतिष्ठित अन्य विश्वविद्यालयों में चयनित होते हैं। इतना ही नहीं, इस विद्यालय के पूर्व छात्र राज्य एवं भारत सरकार के उच्च पदों पर सेवारत है।

Related Articles

Back to top button