लॉकडाउन का फायदा उठाकर नशे का कारोबार करने वाले तीन गांजा तस्कर चढ़ें पुलिस के हत्थे, 8 किलो गांजा जब्त
गरियाबंद। जिला गरियाबंद में हो रहे अवैध रूप से गांजा, हीरा, शराब, वन्य प्राणियों के अवैध तस्करी को रोकने के लिए गरियाबंद पुलिस कप्तान भोजराम पटेल के दिशा- निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, संतोष महतो के मार्गदर्शन, अनुविभागीय अधिकारी संजय ध्रुव के पर्यवेक्षण में विशेष अभियान चलाये जा रहा हैं जिसके परिणाम स्वरूप अवैध तस्करों पर लगातार कार्यवाही हो रही है।
इसी कड़ी में आज सिटी कोतवाली गरियाबंद को एक और सफलता मिली जिसमे आज पुलिस टीम को ग्राम भ्रमण दौरान मुखबिर से सूचना मिला कि 3 व्यक्ति मोटरसाइकिल क्रमांक CG04-KY-4662 लाल रंग ड्रीम होन्डा में अवैध रुप से मादक पदार्थ गांजा परिवहन करते ग्राहक तलाश करते हुए ग्राम छिंदौला से ग्राम जड़जड़ा की ओर जा रहें हैं|
सूचना मिलने पर तत्काल पेट्रिलिंग पार्टी के साथ नाकाबंदी करने ग्राम जड़जड़ा की ओर रवाना हुए तभी मुखबिर के बताए हुलिए के व्यक्ति को मोटरसाइकिल पर आता देख रोककर पुछताछ किया गया लेकिन संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने से गवाहों के समक्ष एनडीपीएस एक्ट के निहित समस्त प्रावधानों का पालन करते हुए पंचनामा तैयार कर तलाशी कार्यवाही किया गया।
बता दें, मोटरसाइकिल सवार के द्वारा काला रंग के बैग में खाखी रंग के टेप से बंधे 8 पैकेट मिल जिसमें मादक पदार्थ गांजा| थी जिसकी कीमत 80 हजार रुपये बताई जा रही है फिलहाल पुलिस तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर जाँच शुरू कर दी हैं|