खेल

गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा का एक और सपना पूरा, पहली बार माता-पिता को फ्लाइट में बिठाया, शेयर की दिल छूने वाली बात…

टोक्यो ओलिंपिक(Tokyo Olympic) खेलों में भारत को इकलौता गोल्ड मेडल जिताने वाले नीरज चोपड़ा(Neeraj Chopra) ने एक बार फिर सब का दिल जीत लिया है और Social Media में उनकी तारीफ हो रही है। अपनी उपलब्धि के चलते इन दिनों सुर्खियों में रहने वाले इस भालाफेंक खिलाड़ी ने शनिवार को अपने माता पिता को पहली बार फ्लाइट का सफर कराया।
READ MORE: कौन हैं देश की सबसे अमीर महिला सांसद, जानिए लोकसभा में टॉप-5 अमीर एमपी के नाम
नीरज चोपड़ा(Neeraj Chopra) ने पहली बार अपने माता-पिता को फ्लाइट की यात्रा करवाई। इस मौके पर उन्होंने अपने Social Media अकाउंट्स पर माता-पिता की तस्वीरें शेयर की हैं। नीरज ने ट्वीट कर लिखा, “आज जिंदगी का एक सपना पूरा हुआ जब अपने मां-पापा को पहली बार फ्लाइट पर बैठा पाया। सभी की दुआ और आशीर्वाद के लिए हमेशा आभारी रहूंगा।” उसके इस ट्वीट पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और उन्हें संस्कारी बेटा कह रहे हैं।

READ MORE: फिर हुई ‘निर्भया’ जैसी घटना, रेप के बाद दरिंदों ने प्राइवेट पार्ट में डाल दी थी रॉड, इलाज के दौरान पीड़िता ने तोड़ा दम
नीरज ने टोक्‍यो ओलंपिक में 87.59 मीटर तक भाला फेंककर भारत की झोली में एथलेटिक्‍स इतिहास का पहला मेडल डाला था। भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज आज भारत में सबसे लोकप्रिय व्यक्ति में से एक हैं। नीरज भारत की तरफ से ओलंपिक खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाले महज दूसरे ही खिलाड़ी हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neeraj Chopra (@neeraj____chopra)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neeraj Chopra (@neeraj____chopra)

Related Articles

Back to top button