भारत

मप्र में बना एशिया का पहला और दुनिया का पांचवां सबसे लंबा हाई-स्पीड टेस्ट ट्रैक, प्रकाश जावड़ेकर ने किया उद्घाटन, जानें इसकी खासियत

इंदौर। भारत को मंगलवार को मध्य प्रदेश के इंदौर में एशिया का सबसे लंबा हाई-स्पीड ट्रैक मिल गया। भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इंदौर के पीथमपुर में एशिया के सबसे लंबे हाई-स्पीड टेस्ट ट्रैक (NATRAX ) का उद्घाटन किया। यह ट्रैक एशिया का सबसे लंबा और दुनिया का 5वां सबसे बड़ा ट्रैक है।
READ MORE: वाह मंत्री जी! स्‍कूल शिक्षा मंत्री के विवादित बोल, मनमानी फीस की शिकायत पर बोले- मरना है तो मर जाओ…
प्रकाश जावड़ेकर ने किया उद्घाटन
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इंदौर में एशिया के सबसे लंबे हाई-स्पीड टेस्ट ट्रैक (NATRAX ) का वर्चुअल उद्घाटन किया। पीथमपुर औधोगिक क्षेत्र के सेक्टर-3 में स्थित एशिया का सबसे बड़ा ऑटोमोटिव ऑटो टैस्टिंग टेस्ट ट्रैक पर हाई-स्पीड ट्रैक बनाया गया है। मध्य प्रदेश के उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव भी ई-लोकार्पण के कार्यक्रम में मौजूद रहे। पीथमपुर औधोगिक क्षेत्र के सेक्टर-3 में बने ऑटो टेस्टिंग ट्रैक करीब तीन हजार एकड़ जमीन पर फैला हुआ है। केंद्र सरकार द्वारा करीब 13 हजार करोड़ की लागत से इस ऑटो टेस्टिंग ट्रैक को बनाया है।

READ MORE: कोरोना अपडेट : छत्तीसगढ़ में थम रहा कोरोना, पिछले 24 घंटे में मिले 383 नए पॉजिटिव मरीज,1 की मौत
नेशनल ऑटोमोटिव टेस्ट ट्रैक्स (NATRAX) की लंबाई 11.3 किमी है। हाई-स्पीड टेस्ट ट्रैक 16 मीटर चौड़ा और ओवल (अंडाकार) आकार का है। यह फेसिलिटी इंदौर से 50 किलोमीटर दूर स्थित है और इसे लगभग 2,960 एकड़ जमीन पर विकसित किया गया है। इसे 250 किलोमीटर प्रति घंटे तक की न्यूट्रल स्पीड और कर्ब पर 375 किलोमीटर प्रति घंटे तक की अधिकतम स्पीड के लिए डिजाइन किया गया है।
READ MORE: टीएस सिंहदेव भी बने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री! वैक्सिनेशन कार्ड पर छपा पद, अधिकारी निलंबित
 क्या है खासियतें
ये ट्रैक 11 किलोमीटर से ज्यादा लंबा है जिसे 1000 एकड़ भूमि के क्षेत्र में विकसित किया गया है। जहां पर 2 पहिया वाहनों से लेकर भारी ट्रैक्टर ट्रेलरों तक के सभी प्रमुख श्रेणी वाले वाहनों के हाई स्पीड परीक्षण हो सकेंगे। एनएटीआरएएक्स केंद्र में कई परीक्षण क्षमताएं हैं जैसे अधिकतम गति को आंकना, एक्सीलरेशन, तय गति पर ईंधन की खपत क्षमता, रियलरोड ड्राइविंग सिमुलेशन के माध्यम से उत्सर्जन परीक्षण, लेन बदलने के दौरान के दौरान वाहन की स्थिरता, उच्च गति बनाये रखना आदि शामिल है।
Theguptchar
Theguptchar
दो पहिया वाहनों से लेकर सबसे भारी ट्रैक्टर ट्रेलरों तक के वाहनों का इस ट्रैक पर परीक्षण किया जा सकता है। ट्रैक के घुमावों पर वाहनोंकी स्टेयरिंग का नियंत्रण 375 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम गति पर भीकिया जा सकता है। अपनी डिजाइन की वजह से इसे सबसे सुरक्षित हाई स्पीड ट्रैक में गिना जा रहा है।

इस हाई स्पीड ट्रैक का इस्तेमाल बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज, ऑडी, फेरारी, लेम्बोर्गिनी, टेस्ला आदि जैसी हाई-एंड कारों की अधिकतम हाई स्पीड क्षमता को मापने के लिए किया जाता है। जिसे किसी अन्य भारतीय परीक्षण ट्रैक पर नहीं मापा जा सकता है।
READ MORE: मोबाइल को जेब में रखना हो सकता है खतरनाक! घट सकती है यौन क्षमता, वैज्ञानिकों ने किया खुलासा

Theguptchar

इस टेस्ट ट्रैक को लेकर दुनिया भर की ऑटोमोबाइल कंपनियां उत्साहित हैं। NATRAX के मुताबिक फॉक्सवैगन, एफसीए, रेनॉल्ट, प्यूजो और लेम्बोर्गिनी समेत कई निर्माताओं ने इस फैसिलिटी का उपयोग करने के लिए अपनी रुचि दिखाई है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button