आस्थाभारत

उज्जैन में टूटा अयोध्या का रिकॉर्ड, 11.71 लाख दीपों से जगमगाई महाकाल की नगरी, VIDEO में देखें भव्य नजारा

उज्जैन : शिवरात्रि के मौके पर इस साल भगवान भोलेनाथ की नगरी उज्जैन ने इतिहास रच दिया। मंगलवार को उज्जैन में एक साथ 11 लाख से अधिक मिट्टी के दीये जलाए गए और इसी के साथ अयोध्या का रिकॉर्ड तोड़ते हुए उज्जैन ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया। ये सभी मिट्टी के दीये मात्र 10 मिनट में प्रज्वलित हो गए।
उज्जैन के रामघाट में 11 लाख 71 हजार 78 दीये जलाए गए। इससे पहले पिछले साल दिवाली पर अयोध्या में 9 लाख 41 हजार मिट्टी के दीये जलाए गए थे। रामघाट पर दीप प्रज्ज्वलित करने के समय गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की टीम भी मौजूद थी, जिसने ड्रोन से इसका निरीक्षण किया। विश्व रिकॉर्ड बनाने के समय रामघाट पर सीएम शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद थे और उनके सामने वर्ल्ड रिकॉर्ड की घोषणा की गई।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Piyush Goyal (@goyalpp)

पहला दीप सीएम शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह ने जलाया। उज्जैन में विश्व रिकॉर्ड बनने के बाद जमकर आतिशबाजी हुई। आपको बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 5 नवंबर को उज्जैन में ऐलान किया था कि उज्जैन में शिवरात्रि पर्व के मौके पर यूपी की तरह अयोध्या में बड़ा आयोजन होगा। इसे देखते हुए पूरी तैयारी कर ली गई है।

Related Articles

Back to top button