मनोरंजन

राजधानी में क्रिसमस और नए साल के जश्न पर लगा बैन, ओमिक्रॉन अलर्ट जारी, पढ़ें नियम

बीते वर्ष की भाती इस साल भी क्रिसमस और न्यू ईयर के जश्न में कोरोना वायरस ने अपनी टांग अड़ाना शुरू कर दिया है। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन की वजह से राज्य सरकारें पहले से ही तैयारी में जुट गई हैं। दिल्ली में कोरोना के नए वैरिएंट का असर दिखना शुरू हो गया है जिसके बाद अब राजधानी में क्रिसमस और नए साल पर जश्न नहीं होंगे। इसको लेकर डीडीएमए ने बुधवार को आदेश जारी कर दिया है।

बता दें की डीडीएमए ने जिलाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि दिल्ली में क्रिसमस, नववर्ष के जश्न को लेकर कोई भीड़भाड़ या जमावड़ा न हो साथ ही जिलाधिकारियों को दिल्ली के उन इलाकों की पहचान करने का निर्देश दिया, जहां कोविड-19 के तेजी से फैलने की आशंका है। इसके अलावा ये भी सुनिश्चित करने को कहा है कि दुकानों/कार्यस्थलों पर नो मास्क/नो एंट्री का सख्ती से पालन किया जाए।

जानकारी के मुताबिक दिल्‍ली में कोरोना वायरस के नए मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। कुछ समय पहले ही दिल्‍ली में रोजाना 50 से कम कोरोना केस दर्ज हो रहे थे, वहीं अब संख्‍या बढ़कर 100 के पार पहुंच गई है। मंगलवार को दिल्‍ली में 102 नए मामले दर्ज हुए। जिस दौरान कोरोना संक्रमण दर 0.2 फीसदी रही। वहीं, मंगलवार को कोरोना संक्रमण से एक मरीज की मौत हुई है, इसके साथ ही दिल्‍ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 25,102 पहुंच गया है। जिसके बाद शासन ने कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करने के आदेश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button