छत्तीसगढ़

चुनाव से पहले भाजपा प्रत्याशी के पति ने लगाया प्रताड़ित करने का आरोप, लोगों से की वोट न करने की अपील, कहा- जीना हराम कर दिया

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ नगर निगम के उपचुनाव में शनिवार को भाजपा प्रत्याशी के पति ने ही उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने आज प्रेस वार्ता के दौरान लोगों से उन्हें वोट नहीं करने की अपील की। इस संबंध में पार्षद प्रत्याशी रश्मि वर्मा ने इसे विरोधियों की साजिश कहा है।
जानकारी के अनुसार, नगर निगम की वार्ड क्रमांक 25 से भाजपा के प्रत्याशी रश्मि गबेल वर्मा के पति ने कहा कि उनकी पत्नी ने उनका जीना हराम कर रखा है। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने महिला होने का लाभ उठाया है। उन्होंने न केवल झूठा मुकदमे दर्ज करवाया बल्कि उनका घर, गाड़ी सब कुछ छीन लिया। यहां तक कि उन्होंने उनके दादाजी के नाम की स्कूटी भी रख ली।
READ MORE: महिला पटवारी को अश्लील वीडियो भेजता था पंचायत सचिव, सीईओ ने किया सस्पेंड
उन्होंने कहा कि अगर रश्मि गबेल पार्षद बन जाती है तो आने वाले दिनों में वो मेरा जीना और भी ज्यादा हराम करके रख देगी। लोग यह सोचें कि जो महिला अपने पति को इतना प्रताड़ित कर सकती है पार्षद बनने के बाद वह लोगों के साथ कैसा व्यवहार करेगी।
आगे उन्होंने कहा, आज मैं इसलिए सबके सामने आया हूँ क्योंकि सामान्य परिस्थितियों में मेरी बात नहीं सुनी जाती आज मैं यह बात सबको बता देना चाहता हूं ताकि लोग सतर्क रहें। वहीं इस मामले में जब भाजपा प्रत्याशी रश्मि वर्मा से सवाल किया गया तो उन्होंने इसे विरोधी पार्टी की साजिश बताया। उन्होंने कहा कि विरोधियों ने हमें जीतते हुए देखकर हमारे पारिवारिक विषय को चुनाव के बीच में ला दिया है। इसमें ज़रा भी सच्चाई नहीं है।

Related Articles

Back to top button