गाजीपुर। मरदह क्षेत्र के एक स्कूल में बीईओ के चालक द्वारा सातवीं की छात्रा के साथ रेप करने का मामला सामने आया था। घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया था। अब पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में बीएसए ने बीईओ को मुख्यालय से सम्बद्ध कर जिलाधिकारी को विभागीय रिपोर्ट भेज दी है।
जानकारी के मुताबिक, बीईओ डॉ. कल्पना का ड्राइवर शुक्रवार की दोपहर को कंपोजिट स्कूल मरदह की एक छात्रा को बुलाकर स्कूल के एक कमरे में लेकर गया। ऐसा आरोप लगाया जा रहा है कि चालक ने छात्रा के साथ रेप किया और उसके चिल्लाने पर उसको धमकाया। इसके बाद उसकी पिटाई भी की। जैसे ही छात्रा चीखने लगी आवाज सुनकर वहां कई लोग इकट्ठे हो गए। आरोपी चालक, बढ़ती हुई भीड़ को देखकर मौके से फरार हो गया।
जैसे ही छात्रा के घरवालों को घटना की जानकारी हुई उन्होंने तुरंत मरदह थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया और मामले की जांच में जुट गई। एसपी रामबदन सिंह ने कहा कि आरोपी चालक को मरदह थाना के बरेंदा गांव से शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा और कारतूस भी जब्त किया है।
हेडमास्टर हुआ सस्पेंड
जानकारी के अनुसार, इस मामले में बीएसए हेमंत राव ने 3 सदस्यों की समिति को जांच सौंपते हुए स्कूल स्टाफ की भूमिका की जांच करने की बात कही है। बीएसए ने जांच रिपोर्ट आने से पहले प्रथम दृष्टया बीईओ के खिलाफ एक्शन लेने के लिए जिलाधिकारी को विभागीय रिपोर्ट भी भेज दी है। फ़िलहाल स्कूल हेडमास्टर को सस्पेंड कर दिया गया है।