छत्तीसगढ़वारदात

बोलेरो चालक ने ली तीन लोगों की जानें, दो गाड़ियों को ठोंककर हुआ फरार, मामला दर्ज

Road Accident: 
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में सड़क दुर्घटना का मामला प्रकाश में आया है। यहां होली से एक दिन पूर्व देर शाम एक बोलेरो चालक तीन लोगों की मौत का कारण बन गया। चालक ने तेज और लापरवाही पूर्वक बोलेरो चलाते हुए पहले स्कूटी और उसके बाद बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। बोलेरो चालक इस सड़क दुर्घटना के बाद भाग गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अब जांच शुरू कर दी है।
एडीओपी देवांश राठौर ने जानकारी कि अण्डा थाना क्षेत्र के नागिन दाई मंदिर के पास गुरुवार शाम 7.30 बजे के आसपास भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। रायपुर नाका उड़िया बस्ती वार्ड नं. 47 बड़ा शिव मंदिर के पास थाना दुर्ग जिला दुर्ग नवासी विन्टो तांडी और भटगांव कलंगपुर जिला बालोद निवासी भारतद्वाज चंदेल एक्टीवा में बैठकर दुर्ग से रजोली गांव जा रहे थे। तभी रजोली थाना रनचिरई जिला बालोद निवासी हेमन्त कुमार साहू पिता नील कुमार साहू भी मोटरसाइकिल सीजी 24 एन 5648 से गुण्डरदेही की ओर जा रहा था।
READ MORE: बैरिकेडिंग हटाकर मुख्यमंत्री निवास तक पहुंचे प्रदर्शनकारी, लाभांडी से विस्थापन का कर रहे हैं विरोध, पुलिस भी नहीं कर सकी काबू
 जैसे ही वे अण्डा थाना क्षेत्रार्न्तगत नागिन दाई मंदिर के पास पहुंचे उसी दौरान सामने से दुर्ग की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार बोलेरो सीजी 07 बीएन 2949 के चालक ने उन्हें एक के बाद एक जोरदार टक्कर मार दी। बोलेरो काफी तेज रफ्तार में थी। यहां तक कि उसकी टक्कर से बाइक और स्कूटी सवार सड़क पर दूर जा गिरे।
इस दुर्घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल 108 में फोन किया और एंबुलेंस को बुलाया। देर रात 11 बजे के करीब तीनों लोगों को दुर्ग जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया।इसके बाद हेमंत कुमार साहू की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button