छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: CM बघेल की अध्यक्षता में शुरू हुई कैबिनेट मीटिंग, मितान योजना का किया शुभारंभ

Cabinet meeting: 
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज सुबह कैबिनेट की बैठक (Cabinet meeting) शुरू हो चुकी है। CM बघेल ने आज मितान योजना का भी शुभारंभ किया। इस मितान योजना के तहत घर तक नागरिक सेवाएं दी जाएगी।
जानकारी के अनुसार, पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत 14 नगर निगमों में घर बैठे नागरिक सेवाएं मुहैया कराई जाएंगी। इसमें जन्म प्रमाण पत्र, विवाह, ननिवा, आय , मृत्यु प्रमाण पत्र एवं अन्य सेवाओं की घर पहुंच सुविधा दी जाएंगी। सेवाओं के लिए मितान टोल फ्री नम्बर 14545 पर कॉल करने की आवश्यकता होगी। इस सुविधा के आने से सरकारी ऑफिस के चक्कर काटने से लोगों को राहत मिलेगी।
READ MORE: IPL 2022: आखिर क्यों रविंद्र जडेजा ने बीच में छोड़ी CSK की कप्तानी, हुआ चौकाने वाला खुलासा
बता दें कि मितान योजना की सारी प्रक्रिया डिजिटल होनी है। CM बघेल ने मितान योजना का शुभारंभ किया और इस दौरान उन्होंने कहा कि इस योजना के जरिए समस्त नागरिकों खासकर बुजुर्गों, दिव्यांगों एवं निरक्षरों को घर बैठे आसानी से कई तरह की सेवाएं घर बैठे ही मिल पाएंगी।
वर्तमान में 14 नगर निगमों में 13 तरह की सेवाएं उपलब्ध होगी। बहुत जल्द प्रदेशभर में इस योजना का फैलाव किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button