लाइफस्टाइल

कॉल रिकॉर्डिंग करने वाले हो जाए सावधान! इस तारीख से बंद हो जाएगा आपका कॉल रिकॉर्डर

क्या आपके पास भी है एंड्रॉयड स्मार्टफ़ोन्स? तो ये खबर आपके लिए है। एंड्रॉयड स्मार्टफ़ोन्स (Android Smartphone) के लिए Google Play Store पर सैकड़ों कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स उपस्थित हैं। हालाँकि इसकी ठीक उलट Apple ने ऐप स्टोर पर केवल कुछ कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स को ही स्थान दिया है जो पेड हैं। जल्द ही एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स (Android Smartphone) में भी कॉल रिकॉर्डिंग कठिन होने वाली है।
वही अब गूगल कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स (Google call recording apps) पर नियंत्रण कसने की तैयारी में है। ग़ौरतलब है कि गूगल ने Android 10 के साथ डिफ़ॉल्ट कॉल रिकॉर्डिंग फ़ीचर बंद कर दिया था।
हालाँकि दूसरी कंपनियाँ अपने एंड्रॉयड बेस्ड कस्टम OS में अब भी कॉल रिकॉर्डिंग फ़ीचर्स देती हैं। 11 मई से गूगल नई गूगल प्ले पॉलिसी इंप्लिमेंट कर रही है जो थर्ड पार्टी ऐप्स (third party apps) को कॉल रिकॉर्डिंग ऐक्सेसिब्लिटी API इस्तेमाल करने से रोकेगा। मतलब पॉलिसी लागू होने के बाद से थर्ड पार्टी ऐप्स से कॉल रिकॉर्डिंग नहीं की जा सकेगी।
हालाँकि जिन एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स (Android Smartphone) में पहले से ही कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स (Call Recording App) हैं तथा उन्हें अनुमति प्राप्त हुई है तो उन्हें इस पॉलिसी से फ़र्क़ नहीं पड़ेगा। उन ऐप्स के माध्यम से आगे भी कॉल रिकॉर्डिंग की जा सकेगी, किन्तु नए ऐप इंस्टॉल करके उनसे कॉल रिकॉर्ड नहीं किया जा सकेगा।
READ MORE: घर की सुख शांति के लिए रोजाना करें इस मंत्र का पाठ, सदा रहेगा मां लक्ष्मी का निवास, नहीं होगा कभी लड़ाई-झगड़ा
कहा जा रहा है कि इस नियम के बाद भी Google तथा Xiaomi के स्मार्टफोन्स में कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। ऐसा इसलिए, क्योंकि ये नेटिव कॉल रिकॉर्डिंग फ़ंक्शन देते हैं।
हालाँकि आने वाले वक़्त में इनके लिए भी कोई पॉलिसी इंप्लिमेंट की जा सकती है, जिसके बारे में गूगल ने अभी कुछ नहीं बताया है। गूगल की ये नई पॉलिसी Play Store पर उपस्थित थर्ड पार्टी कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स (third party call recording app) पर लागू होंगी।

Related Articles

Back to top button