वारदात

सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, तीन की दर्दनाक मौत

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से सड़क हादसा का मामला सामने आया है। इस भीषण सड़क हादसे में दो महिला समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है।
सभी मृतक कैटरिंग का काम करते हैं, जो पिछली रात समारोह से काम निपटा कर बाइक से घर वापस जा रहे थे। घटना सकरी थाना क्षेत्र की है।
READ MORE: पत्नी का चल रहा था अफेयर, पति ने किया विरोध तो प्रेमी के साथ मिलकर कर दी हत्या, शव कार में रखकर पहुंच गई थाने
जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात को चैतन्य वाटिका उसलापुर में एक शादी समारोह था। इसी शादी समारोह के कार्यक्रम में मोहम्मद बशीर दो महिला मजदूर के साथ कैटरिंग का काम करने के लिए गए थे। काम खत्म कर वे तीनों एक बाइक में सवार होकर अपने घर के लिए निकले थे। इस दौरान वे उसलापुर ओवर ब्रिज के ऊपर पहुंचे ही थे, तभी अचानक बिलासपुर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार वेगानार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
READ MORE: छत्तीसगढ़ में महिलाओं के लिए रोजगार पाने का सुनहरा मौका! आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पदों पर होगी भर्ती…. 
इतना जबरदस्त हादसा हुआ कि, बाइक में सवार तीनों व्यक्ति उछलकर रोड पर जा गिरे। हादसे के बाद बशीर खान, महिला मजदूर संगीता बाई, कारी बाई को गंभीर हालत में रात में ही अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। बता दें कि दोनो मृतक महिला तालापारा निवासी थी। पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Back to top button