छत्तीसगढ़

CGBSE Exams 2022: बोर्ड परीक्षा को लेकर बड़ी खबर, एग्जाम से पहले करना होगा ये काम वरना नहीं बैठ सकेंगे एग्जाम में, जानें पूरी जानकारी

छत्तीसगढ़ बोर्ड के विद्यार्थियों की परीक्षाओं के लिए असाइनमेंट्स एक अहम भूमिका निभाता है। हर साल उन्हें हर एक विषय के असाइनमेंट्स जमा करने होते हैं।
लेकिन इस बार के लिए बोर्ड ने यह तय किया है कि सारे स्टूडेंट्स को प्रति विषय दो असाइनमेंट सबमिट करने होंगे। इतना करने के बाद ही वे परीक्षा में बैठ पाएंगे। जो कैंडिडेट्स ऐसा नहीं करेंगे उन्हें परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
READ MORE: जिसका डर था वही हुआ, छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर शुरू! एक्टिव केस 1000 पार, जानें पिछले 24 घंटे में आए कितने केस
बोर्ड द्वारा यह घोषणा की गई है और स्टूडेंट्स को इसके लिए सीमित समय सीमा भी दी गई है। स्टूडेंट्स को प्रत्येक विषयों के दो-दो असाइनमेंट देने होंगे। इसका मतलब है कि विद्यार्थियों को एक विषय का एक नहीं दो असाइनमेंट जमा करने होंगे।
 बोर्ड ने कहा ये
बोर्ड ने साफ तौर पर यह कह दिया है कि अगस्त से स्टूडेंट्स को एक सब्जेक्ट का एक ही असाइनमेंट दिया जा रहा था। अब उन्हें जनवरी में छटवां असाइनमेंट दिया जाएगा। बोर्ड ने स्टेटमेंट जारी करते कहा, ‘ये करने के लिए कि स्टूडेंट्स अपने सारे असाइनमेंट्स जमा करें हर स्टूडेंट को प्रति विषय दो असाइनमेंट सबमिट करने होंगे। जो भी विद्यार्थी प्रति विषय दो असाइनमेंट जमा नहीं करेंगे उन्हें आने वाली बोर्ड परीक्षा 2022 में नहीं बैठने दिया जाएगा।’
READ MORE: Arvind Kejriwal Corona Positive: मुख्यमंत्री हुए कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट, ट्वीट कर कही ये बात…
इस तारीख के पहले पूरे करने होंगे ये काम 
बता दें कि बोर्ड ने असाइनमेंट जमा करने के लिए स्टूडेंट्स के लिए समय-सीमा निर्धारित कर दी है। उन्हें अगले हफ्ते तक ये असाइनमेंट सबमिट करने होंगे। बता दें कि बोर्ड ने पिछले महीने ही क्लास दसवीं और बारहवीं परीक्षा की समय सारणी घोषित की है।
READ MORE: 4 जनवरी 2022 राशिफल: आज सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य, पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल
यह परीक्षा रोज एक शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी। इसकी टाइमिंग होगी सुबह 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक। सभी विद्यार्थियों को समय पर एग्जाम सेंटर पहुंचना होगा। 9.05 पर उन्हें प्रश्न-पत्र दे दिया जाएगा। उन्हें शुरुआत के दस मिनट पेपर पढ़ने के लिए दिए जाएंगे।इसके बाद 9.15 से एग्जाम शुरू हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button